Job Fair: गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला, प्रतिष्ठित कंपनियों में युवाओं के लिए सुनहरा मौका

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में लगेगा रोजगार मेला।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Job Fair in Gurugram: गुरुग्राम में युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में युवाओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में रोजगार पाने का मौका मिलेगा।

Job Fair in Gurugram: गुरुग्राम में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए जॉब फेयर लगाया जाएगा। इस जॉब फेयर में कई प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल होंगी।

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग का उद्देश्य शहर के युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर उपलब्ध करवाना है, इसलिए इस जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। विभाग की ओर से 17 सितंबर बुधवार को जॉब फेयर लगाया जाएगा। इस रोजगार मेले में कंपनी योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

इन कंपनियों में नौकरी का अवसर

जानकारी के मुताबिक, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से 17 सितंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में 17 मई को प्लेसमेंट कैंपस रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसे लेकर संस्थान के प्राचार्य रविन्द्र कुमार का कहना है कि इस जॉब फेयर में अभ्यर्थियों को अपनी इच्छा के अनुसार जॉब पाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस जॉब फेयर में कई प्रतिष्ठित कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प, सुजुकी, प्रिसीजन टेक एंटरप्राइजेज, ARGL, इंटिग्रल फास्टनर्स, हिंदुस्तान विद्युत उद्योग जैसी कंपनियां भाग लेंगी।

अभ्यर्थियों से प्रिंसिपल ने की अपील

यह कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों का चुनाव करके उन्हें अप्रेंटिसशिप और प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करेंगी। प्राचार्य रविन्द्र कुमार ने कहा कि जॉब फेयर का आयोजन युवाओं को उद्योगों से जोड़ने और उन्हें कौशल आधारित रोजगार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि शहर के आसपास के क्षेत्रों के अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर इस मौके का फायदा उठाएं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story