Bribe Case: गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से ली 1000 रुपये रिश्वत, ZO समेत 3 ट्रैफिक पुलिसकर्मी सस्पेंड

Gurugram Traffic Police
X

गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने जापानी टूरिस्ट से मांगी 1000 की रिश्वत।

Japanese Tourist Bribe Case: गुरुग्राम में एक जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेने के मामले में DCP ने 3 ट्रैफिककर्मियों को सस्पेंड किया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Japanese Tourist Bribe Case: गुरुग्राम में एक जापानी टूरिस्ट से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इस मामले में DCP ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने एक जोन ऑफिसर (ZO), एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब जापानी नागरिक केल्टो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके इस बारे में बताया। वीडियो में उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें बिना रसीद दिए 1000 रुपए रिश्वत ले ली है, जिसके बाद DCP ने कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद मामला सीनियर अधिकारियों के पास पहुंच गया। इसके बाद DCP ट्रैफिक डॉक्टर राजेश मोहन ने तुरंत कार्रवाई की है। DCP राजेश मोहन ने कहा कि रिश्वतखोरी के खिलाफ पुलिस की नीति जीरो टॉलरेंस की है। इसलिए इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैफिककर्मियों को सस्पेंड किया गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना की गहनता से जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो में क्या सामने आया?

बता दें कि इस घटना का एक्स हैंडल पर वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने जापानी पर्यटकों से 1000 रुपये की रिश्वत ली। बताया जा रहा है कि पुलिस ने पैसा इसलिए मांगा कि स्कूटर एक महिला चला रही थी, जो हेलमेट पहने हुए थी, लेकिन उसके बैठे शख्स ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी कह रहा है कि नियम का उल्लंघन करने के लिए उन्हें 1000 रुपये जुर्माना देना होगा। वीडियो में टूरिस्ट पुलिस को पैसे दे रहे हैं।

DCP ने की अपील
जुर्माना भर देने के बाद पुलिस को या तो कार्ड या UPI से भुगतान के लिए POS मशीन देनी होगी, या फिर ई-चालान मशीन से प्रिंटेड रसीद देना जरूरी होता है, लेकिन पर्यटकों को पुलिस ने बिना रसीद दिए पैसे ले लिए। मामले के बारे में पता लगने पर DCP ने कार्रवाई की। DCP राजेश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की अन्य घटनाएं सामने आएं, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story