बेटी को थप्पड़ मारने पर पत्नी की हत्या: गुरुग्राम में पति ने गला घोंटकर ले ली जान, फिर खुद पहुंचा थाने

Gurugram murder
X

हरियाणा क्राइम न्यूज। 

छह साल पहले प्रेम विवाह किया था। आरोपी जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग में काम करता है। उसके पिता डॉक्टर हैं और उसी मकान में रहते हैं, लेकिन घटना से वह अनजान थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने राजेंद्र पार्क थाने के SHO से कहामैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, मुझे अरेस्ट कर लो। यह सुनकर थाने में मौजूद अधिकारी हैरान रह गए।

पुलिस टीम तुरंत व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके घर पहुंची, जहां बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर महिला का शव पड़ा मिला। उस दौरान घर पर अन्य सदस्य भी मौजूद थे। प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि व्यक्ति ने छह साल पहले लव मैरिज की थी और पति-पत्नी के बीच रात को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।

छह साल पहले लव मैरिज, दो बेटियां

परिवार के सदस्यों के अनुसार गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क के बी ब्लॉक में केतन अपने परिवार के साथ रहता है। वह नोएडा के जेवर एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग में काम करता है। उसकी पत्नी, ज्योति (31) दिल्ली के बिंदापुर की रहने वाली थी और एक कंपनी में नौकरी करती थी। दोनों की वहीं मुलाकात हुई थी और उन्होंने छह साल पहले लव मैरिज की थी। शादी के बाद उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें से एक की उम्र 4 साल और दूसरी की 2 साल है।

डॉक्टर पिता भी साथ रहते हैं, लेकिन घटना से अनजान

केतन का परिवार जिस दो मंजिला मकान में रहता है, उसके ग्राउंड फ्लोर पर केतन के माता-पिता रहते हैं, जबकि केतन अपनी पत्नी ज्योति और दो बेटियों के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहता था। केतन के पिता विनोद कुमार पेशे से डॉक्टर हैं और घर के पास ही उनका क्लीनिक है। दूसरी ओर, ज्योति के माता-पिता का निधन हो चुका है।

परिवार को बिना बताए थाने पहुंचा पति

परिवार का कहना है कि शनिवार की रात को ड्यूटी के बाद केतन घर आ गया था। रात में उसका पत्नी ज्योति के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों सो गए। रविवार को केतन की छुट्टी थी, और वह पूरे दिन घर पर ही था। शाम को एक बार फिर उसकी ज्योति के साथ लड़ाई हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि केतन ने गुस्से में ज्योति का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वह परिवार के लोगों को बिना बताए सीधे राजेंद्र पार्क थाने पहुंचा और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।

झगड़े होते रहते थे

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीमें केतन के घर पहुंचीं। ज्योति का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने परिवार के लोगों से भी बात की। उन्हें इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं पता था। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे, लेकिन उन्हें यह नहीं पता था कि बात इतनी बढ़ जाएगी। केतन फिलहाल पुलिस हिरासत में है, और पुलिस टीम अभी घरेलू कलह को ही हत्या का मुख्य कारण मान रही है।

पुलिस जांच में सामने आई हत्या की ये वजह

इस मामले में पुलिस ने केतन और उसके परिजनों से पूछताछ की है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि ज्योति ने अपनी बेटी को थप्पड़ मार दिया था, जिससे नाराज होकर केतन ने ज्योति को थप्पड़ मारा। इसके जवाब में गुस्साई ज्योति ने उल्टा केतन को थप्पड़ मार दिया। इसी से भड़ककर केतन ने आवेश में आकर ज्योति का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला कुछ और भी हो सकता है। पुलिस अभी केतन से गहन पूछताछ कर रही है, जिसके बाद ही हत्या के असली मकसद और परिस्थितियों के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। पुलिस जांच जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story