कोरोना: गुरुग्राम में वायरस का तीसरा केस मिला, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, स्पेशल वार्ड तैयार

गुरुग्राम में वायरस का तीसरा केस मिला, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर, स्पेशल वार्ड तैयार
X
सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने लोगों से न घबराने की अपील की है, सिविल अस्पताल में कोविड स्पेशल वार्ड बनाया जा रहा, दवाओं-ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश हैं।

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार को एक और 45 वर्षीय व्यक्ति कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है, जिससे शहर में कुल मामलों की संख्या तीन हो गई है। यह मरीज वजीराबाद सेक्टर 52 का निवासी है और उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, जिससे स्थानीय संक्रमण की आशंका बढ़ गई है।

करीब ढाई साल बाद कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अलका सिंह ने लोगों से न घबराने की अपील की है और बताया कि नागरिक अस्पताल में एक विशेष कोविड वार्ड बनाया जा रहा है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी शुरू कर दी गई है। सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को दवाओं और ऑक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

विभाग तुरंत एक्शन मोड में आया

गुरुग्राम में कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर आ गया है। इन मामलों ने विभाग को तुरंत एक्शन मोड में ला दिया है और शहर में संभावित प्रसार को रोकने के लिए व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। गुरुग्राम की मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अलका सिंह ने शहर के निवासियों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर करीब से नज़र रख रहा है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जानकारी के अनुसार- गुरुग्राम में तीन और पड़ोसी जिले फरीदाबाद में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद दोनों जिलों के स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गए हैं। गुरुग्राम में मिले मामलों में 31 वर्षीय महिला की ट्रैवल हिस्ट्री मुंबई की बताई जा रही है, जबकि 62 वर्षीय व्यक्ति गुरुग्राम का ही निवासी है। दोनों मरीजों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है।

नागरिक अस्पताल में बना कोविड स्पेशल वार्ड

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल में कोविड-19 मरीजों के लिए एक विशेष वार्ड स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस वार्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं, उपकरण और स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि यदि और मामले सामने आते हैं तो उन्हें तुरंत और उचित उपचार मिल सके।

दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। उन्हें दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडरों और अन्य आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा संसाधनों की कोई कमी न हो।

कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रोटोकॉल पर जोर

कोरोना के नए मामले सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (संपर्क में आए लोगों का पता लगाना) शुरू कर दी है। इसका उद्देश्य उन सभी लोगों की पहचान करना है जो संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे, ताकि संभावित संक्रमण के जोखिम को कम किया जा सके और समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। डॉ. अलका सिंह ने बताया कि मरीजों की स्थिति स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की यह सक्रियता कोरोना को फैलने से रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

निजी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने की हिदायत

स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी अलर्ट रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्हें मरीजों की स्क्रीनिंग करने, संदिग्ध मामलों की तुरंत जानकारी देने और सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार उपचार प्रदान करने को कहा गया है। लोगों से भी मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित रूप से हाथ धोने जैसे निवारक उपायों का पालन करने की अपील की गई है। ये उपाय संक्रमण को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

नियमित समीक्षा और कड़े कदम की तैयारी

जिला प्रशासन ने नागरिकों से भी आग्रह किया है कि यदि उन्हें कोविड-19 के कोई लक्षण महसूस हों तो वे तुरंत टेस्ट कराएं और आइसोलेशन प्रोटोकॉल का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति की नियमित समीक्षा की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मिलकर काम कर रहे हैं ताकि गुरुग्राम में स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में रखा जा सके।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story