Rahul Fazilpuria: राहुल फाजिलपुरिया ने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर दिया बड़ा बयान

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग मामले में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को बताया फेक।
Singer Rahul Fazilpuria: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल सिंगर राहुल ने खुद पर हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को फेक बताया है। उनका कहना है कि सुनील सरधानिया ने उन पर फायरिंग नहीं करवाई है। इस मामले में इंद्रजीत यादव का कोई लेना-देना नहीं है। राहुल फाजिलपुरिया के बयान से इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है।
बता दें कि सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग उन्होंने करवाई है। सरधानिया ने आरोप लगाया था कि राहुल ने दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन उसने वापस नहीं किए। सुनील सरधानिया ने पोस्ट में यह हमला राहुल फाजिलपुरिया को मारने के इरादे से नहीं, बल्कि डराने के इरादे से किया गया बताया था।
