Rahul Fazilpuria: राहुल फाजिलपुरिया ने वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर दिया बड़ा बयान

Singer Rahul Fazilpuria Firing Case
X

सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग मामले में सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को बताया फेक।

Singer Rahul Fazilpuria: सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को लेकर बयान दिया है। फिलहाल पुलिस की मामले में जांच जारी है।

Singer Rahul Fazilpuria: हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया फायरिंग मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल सिंगर राहुल ने खुद पर हुई फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज को फेक बताया है। उनका कहना है कि सुनील सरधानिया ने उन पर फायरिंग नहीं करवाई है। इस मामले में इंद्रजीत यादव का कोई लेना-देना नहीं है। राहुल फाजिलपुरिया के बयान से इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच अभी जारी है।

बता दें कि सुनील सरधानिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कहा था कि राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग उन्होंने करवाई है। सरधानिया ने आरोप लगाया था कि राहुल ने दीपक नांदल से 5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन उसने वापस नहीं किए। सुनील सरधानिया ने पोस्ट में यह हमला राहुल फाजिलपुरिया को मारने के इरादे से नहीं, बल्कि डराने के इरादे से किया गया बताया था।

राहुल फाजिलपुरिया ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
फाजिलपुरिया ने पुलिस से मांग की है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए उन्हें हथियार रखने का लाइसेंस दिया जाए। उनका कहना है कि 2 साल पहले भी उन्होंने लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था, लेकिन प्रोग्राम में व्यस्त रहने की वजह से जरूरी कागज जमा नहीं कर पाए थे, जिसकी वजह से उनका लाइसेंस नहीं बन पाया था।

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार उन्होंने लाइसेंस बनाने के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं। फायरिंग के बाद पुलिस ने सिंगर राहुल को सुरक्षा भी उपलब्ध करवा दी है, वहीं लाइसेंस के लिए लाइसेंस के लिए पुलिस की ओर से वेरिफिकेशन के लिए काम किया जा रहा है।

एक आरोपी गिरफ्तार
फाजिलपुरिया पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान सोनीपत के रहने वाले 25 साल के विशाल के तौर पर हुई है। पूछताछ में सामने आया था कि विशाल ने अपने दूसरे साथियों के साथ फाजिलपुरिया के आने-जाने के समय और जगह की रेकी की थी। रेकी करने के लिए वह गुरुग्राम में अलग-अलग गेस्ट हाउस पर रह रहा था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया हुआ है। दूसरी तरफ पुलिस वायरल पोस्ट को लेकर जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story