Haryana Toll Plaza: हरियाणा के इस टोल प्लाजा को पंचगांव में किया जाएगा शिफ्ट, सैनी सरकार ने दी 28 एकड़ जमीन

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Kherki Daula Toll Plaza: हरियाणा के लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आ रही है। सरकार की ओर से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे (NH-48) पर गुड़गांव के खेड़की दौला टोल प्लाजा को मानेसर से अब पंचगांव में शिफ्ट किया जाएगा। सरकार की इस पहल से ड्यूटी जाने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। इस प्लाजा को गुड़गांव से 15 किलोमीटर दूर पचगांव में ट्रांसफर किया जाएगा। ऐसे में दिल्ली और मानेसर के बीच सफर करने वाले चालकों को टोल नहीं देना पड़ेगा।
हरियाणा सरकार ने दी 28 एकड़ जमीन
ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना को मंजूरी दी है। ऐसा भी सामने आया है कि ज्यादा भीड़भाड़ ना हो, तो इसके लिए NHAI मल्टी लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोल संग्रह प्रणाली लागू की जाएगी। इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से Highway Authority को करीब 28 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई है।
टोल प्लाजा को पंचगांव में क्यों किया जाएगा शिफ्ट ?
बताया जा रहा है कि पचगांव में टोल एकत्र करने के लिए MMLF सिस्टम को ट्रांसफर करने और शुरू करने की प्रक्रिया में करीब 6 महीने लग सकते हैं। ऐसा माना गया है कि पचगांव टोल के लिए एक अच्छी जगह है। क्योंकि यह गुड़गांव और मानेसर से आगे है। पंचगांव में वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और NH-48 का एक इंटरचेंज है। इसलिए ये नया टोल टैक्स प्लाजा चौराहे से आगे नहीं हो सकता था।
MMLF सिस्टम क्या है ?
MMLF सिस्टम में वाहनों को रोकने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि हर लेन के लिए लगाए गए ओवरहेड कैमरे वाहन रजिस्ट्रेशन की संख्या को पढ़ लेंगे। इसके अलावा वाहन से जुड़े फास्टैग वॉलेट से ऑटोमैटिक रूप से टोल टैक्स काट सकेंगे।
