City Bus Fare Hike: गुरुग्राम सिटी बस का सफर हुआ महंगा, जानें कितना देना होगा किराया ?

गुरुग्राम की सिटी बस का सफर हुआ महंगा।
Gurugram city bus fare hike: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की बसों में अब सफर महंगा हो गया है। ये सफर केवल उन यात्रियों के लिए महंगा हुआ है, जो 8 किमी से 20 किमी तक का सफर सिटी बस में करते हैं। बढ़ी हुई किराए की दरों को बुधवार को लागू कर दिया गया है। बता दें कि अब किराया रूट के हिसाब से लिया जाएगा। यह किराया पहले बस स्टॉप के हिसाब से लिया जाता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले सप्ताह GMCBL की बैठक हुई थी। ये बैठक गुरुग्राम महानगर विकास की मुख्य कार्यकारी की अध्यक्षता में हुई थी। इस बैठक में गुरुग्राम नगर निगम के साथ-साथ HSIIDC और परिवहन निगम ने भी भाग लिया था। इसी बैठक के दौरान बसों के किराये को किलोमीटर के हिसाब से करने की चर्चा की गई थी। बैठक के इस फैसले के बाद बसों का किराया बदला गया है। इसका पूरा असर गरीब लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
क्या कहते हैं शिकायतकर्ता
इसके चलते कुछ लोगों ने बस के किराये को लेकर शिकायत भी की है। एक शख्स ने कहा कि पहले 23 रुपए में सोहना बस स्टैंड से सोहना चौक तक आराम से पहुंच जाते थे। इस बार जब उससे किराया वसूला गया, तो उसमें 12 रुपये की बढ़ोतरी कर के 35 रुपये लिया गया। कारण पूछने पर बताया गया, कि पहले किराया स्टॉप के हिसाब से लिया जाता था, लेकिन अब किलोमीटर के हिसाब से लिया जाएगा।
GMCBL की तरफ से ये नए किराए की बढ़ी हुई दर इस प्रकार हैं-
6 किलोमीटर की यात्रा करने वालों के लिये 10 रुपये
6 किलोमीटर से ज्यादा 13 किलोमीटर तक के लिए 20 रुपये
13 किलोमीटर से अधिक यात्रा के लिए 30 रुपये किराया कर दिया गया है।
इसलिए किया गया परिवर्तन
जानकारी के लिए बता दें कि ये योजना 24 सितंबर से लागू हो गई है। अधिकारियों का कहना है कि बसों की किराए की दरों में बदलाव का कारण सार्वजनिक परिवहन प्रणाली की दीर्घकालिक स्थिरता को सुनिश्चित करना है। साथ ही शहर की बस सेवाओं को और भी ज्यादा न्यायसंगत, पारदर्शी के साथ-साथ अनुकूल बनाना है।
गुरुगमन ऐप पर मिलेगी जानकारी
बता दें कि वर्तमान में GMCBL के करीब 150 आधुनिक और पर्यावरण बसें शहर के 23 रूटों पर चल रही हैं, ये बसे मुख्य तौर पर आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों को आपस में जोड़ती हैं। अगर आप इन सभी मार्गों और इनके किराए के बारे में जानकारी करना चाहते हैं तो आप 'गुरुगमन ऐप' के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी। इस ऐप के जरिए आपको टिकट खरीदने के साथ-साथ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
