Waterlogging: गुरुग्राम में कचरा-जलभराव को लेकर CM सैनी का एक्शन, 123 अधिकारियों को किया तलब

CM Nayab Singh Saini
X

 गुरुग्राम में कचरा-जलभराव को लेकर CM सैनी ने लिया सख्त फैसला।

Gurugram Garbage-Waterlogging: गुरुग्राम में कूड़ा और जलभराव की परेशानियों को देखते हुए सीएम सैनी ने अधिकारियों को इन समस्याओं पर काम करने के निर्देश दिए हैं।

Gurugram Garbage-Waterlogging: गुरुग्राम में कूड़ा और जलभराव की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अहम कदम उठाया है। सीएम सैनी ने गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) और म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन गुरुग्राम (MCG) के अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की है। ऐसे में शहर में बढ़ रही गंदगी और जलभराव को लेकर सीएम सैनी ने मुख्य प्रधान सचिव RK खुल्लर को समस्याओं को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें कि बीते 3 दिनों से आरके खुल्लर की गुरुग्राम में ड्यूटी है। आरके खुल्लर हर रोज अधिकारियों शहर का दौरा करते हुए समस्याओं का निरीक्षण कर रहे हैं। आरके खुल्लर ने आज सभी पार्षदों के साथ बैछक करके शहर की समस्याओं को लेकर चर्चा की है।

इन विभागों के अधिकारियों को किया तलब
RK खुल्लर ने शहर में तैनात सभी विभागों के 123 अधिकारियों को तलब किया है। इन अधिकारियों को तुरंत सेक्टर 18 में हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में बुलाया गया। इनमें GMDA, MCG, PWD समेत दूसरे विभागों के अधिकारी शामिल है। सीएम सैनी ने शहर में बुनियादी ढांचे, ट्रैफिक, जलभराव, स्वच्छता और अवैध निर्माण जैसी समस्याओं लेकर बैछक बुलाई है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा है कि शहर को स्वच्छता को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



खुल्लर ने अधिकारियों को रिपोर्ट के लिए कहा
ऐसा कहा जा रहा है कि आरके खुल्लर द्वारा जिन अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है, उनका कहना है कि कई अधिकारी काम नहीं कर रहे। ज्यादातर अधिकारी हर की समस्याओं को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्रधान सचिव खुल्लर ने बैठक में सभी अधिकारियों से कार्ययोजना और प्रगति रिपोर्ट लाने के लिए कहा है।

लोगों ने उठाए सवाल
ऐसा सामने आया है कि शहर में सड़कों की खराब स्थिति, जलभराव और कचरा प्रबंधन की समस्याओं की वजह से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के लोगों और RWA ने कई बार GMDA और MCG की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लगातार आ रहीं शिकायतों को ध्यान में रखते हुए सीएम सैनी ने यह फैसला लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story