दिल्ली ब्लास्ट का डर: हरियाणा हाई अलर्ट पर, बॉर्डर सील, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल

Delhi Terror Attack
X

बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर वैन की चेकिंग करती पुलिस।

गुरुग्राम के कापसहेड़ा और बहादुरगढ़ के टिकरी बॉर्डर पर गाड़ियों की गहन चेकिंग हो रही है। पानीपत और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशनों पर GRP और RPF ट्रेनों तथा यात्रियों के सामान की सघन जांच कर रही है।

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भयावह कार ब्लास्ट ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया है। इस आतंकी घटना के दूसरे दिन भी हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर समेत पूरे राज्य के महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, हरियाणा पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए अपने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं, और अधिकारियों को बिना अनुमति जिले से बाहर न जाने के निर्देश दिए गए हैं।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशालाओं पर नजर

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने स्वयं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर सक्रियता दिखाते हुए राज्य की स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने लिखा कि दिल्ली की घटना को लेकर हरियाणा हाई अलर्ट पर है। लोगों से अनुरोध है कि शांत रहें। कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु दिखे तो तुरंत डायल 112 पर सूचित करें। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने इलाके में मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। DGP के निर्देश पर इंटर-स्टेट बॉर्डर, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशालाओं समेत NCR जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

गाड़ियों की गहन चेकिंग

दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर पुलिस ने कड़ा पहरा बिठा दिया है। गुरुग्राम और झज्जर में दिल्ली से सटे कापसहेड़ा बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर (बहादुरगढ़) पर गाड़ियों को गहन चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है। पुलिस अधिकारी वाहनों की बारीकी से जांच कर रहे हैं और कई जगहों पर तो हर गाड़ी का नंबर भी नोट किया जा रहा है। यहां तक कि दूध ले जा रही वैन की भी चेकिंग की गई। फरीदाबाद में हाई अलर्ट है और पुलिस शहर के अलग-अलग हिस्सों में गश्त कर रही है। फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में पुलिस घरों और दुकानों में तलाशी ले रही है, और अन्य राज्यों के लोगों के नाम भी लिखे जा रहे हैं। रेवाड़ी पुलिस ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 56 स्थानों पर नाके लगाए हैं और वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

सार्वजनिक स्थानों और ट्रेनों पर विशेष निगरानी

सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक परिवहन और ठहरने के स्थानों पर भी पुलिस की टीमें पूरी तरह से सतर्क हैं। पानीपत और अंबाला कैंट जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर GRP (राजकीय रेल पुलिस) और RPF (रेलवे सुरक्षा बल) यात्रियों के सामान और ट्रेनों की सघन चेकिंग कर रही हैं। पानीपत के DSP सतीश वत्स ने बताया कि दिल्ली से आने वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। सिरसा, पंचकूला और यमुनानगर जैसे जिलों में पुलिस की टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और धर्मशालाओं में भी जांच कर रही हैं। होटलों में ठहरे हुए लोगों के आईडी प्रूफ (पहचान पत्र) की गहनता से चेकिंग की जा रही है ताकि कोई संदिग्ध व्यक्ति न छिप सके।

बॉर्डर पर अलर्ट रहने का निर्देश

झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने सभी SHO और CIA यूनिटों को आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और बॉर्डर पर अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा पुलिस की यह कार्रवाई यह दर्शाती है कि राज्य किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही है।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story