Teacher Gang Rape: गुरुग्राम में टीचर से सामूहिक दुष्कर्म, 4 जिम ट्रेनर गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

गुरुग्राम में टीचर के साथ सामूहिक दुष्कर्म। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Teacher Gang Rape Case: गुरुग्राम में एक नामी प्राइवेट स्कूल में विदेशी भाषा पढ़ाने वाली महिला टीचर के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को महिला थाना पूर्व में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी जिम में बतौर ट्रेनर और जूंबा डांस की कोचिंग देते हैं। पुलिस का कहना है कि शनिवार, 4 अक्टूबर को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में रहती है। वह एक प्राइवेट स्कूल में विदेशी भाषा की टीचर के पद पर कार्यरत है। पीड़िता का कहना है कि सितंबर में वह एक पार्टी में गई थी, जहां उसकी मुलाकात गौरव नाम के युवक से हुई थी, जहां उनकी दोस्ती हो गई थी। पीड़िता के मुताबिक 1 अक्टूबर को वह दिल्ली की एक पार्टी से वापस आ रही थी। इसी बीच करीब 1 बजे गौरव ने उसे कॉल किया, जिसके बाद पीड़िता गौरव से मिलने महिला थाना पूर्व इलाके में गई थी।
परिजन को बताई आपबीती
पीड़िता ने आगे बताया गौरव उसे अपने दोस्त नीरज के कमरे पर ले गया और गौरव ने पीड़िता के साथ रेप किया। इसके बाद आरोपी ने अपने दोस्त नीरज को फोन करके कमरे पर बुला लिया और नीरज ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद गौरव और नीरज ने अपने दोस्त अभिषेक और योगेश को भी बुला लिया और दोनों ने मिलकर महिला के साथ रेप किया।
सभी आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन यानी 2 अक्टूबर को पीड़िता अपने घर पहुंची और परिवारवालों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता ने 2 अक्टूबर को महिला थाना पूर्व में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि चारों आरोपियों गौरव, नीरज, अभिषेक और योगेश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभिषेक और नीरज उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। गौरव हिमाचल प्रदेश और योगेश नारनौल का रहने वाला है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
