Gurugram New Road: गुरुग्राम में बनेगी नई सड़क, इन 6 गांवों की 276 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण

गुरुग्राम में बनेगी नई सड़क।
Gurugram New Road: गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड को गुरुग्राम-सोहना रोड से नई सड़क के माध्यम से जोड़ने का फैसला लिया गया है, जिसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है। इसे लेकर भूमि अधिग्रहण विभाग 6 गांवों की 276 एकड़ जमीन का अधिग्रहण करेगा, जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक अगले साल मुआवजा जमीन मालिकों को दिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, भूमि अधिग्रहण विभाग की तरफ से साल 2023 में 31 दिसंबर को बहरामपुर गांव में करीब 26 एकड़, उल्लावास की करीब 17 एकड़, कादरपुर की करीब 77 एकड़, मैदावास की करीब 50 एकड़, घूमसपुर की करीब 54 एकड़, बादशाहपुर की करीब 51 एकड़ जमीन को अधिग्रहण करने का नोटिस जारी किया गया था। जमीन मालिकों ने भूमि अधिग्रहण की धारा 4 के नोटिस के खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की, जिसके बाद जमीन अधिग्रहण पर स्टे लगा दिया गया था, करीब 11 साल तक यह मामला हाईकोर्ट में चला।
150 मीटर चौड़े रोड का निर्माण
हाईकोर्ट ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) और भूमि अधिग्रहण विभाग के पक्ष में फैसला सुनाया है। मार्च में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण तो पुरानी नीति से की जा सकती है, लेकिन जमीन मालिकों को मुआवजा राशि साल 2013 की भूमि अधिग्रहण नीति के अनुसार देना होगा। विभाग द्वारा अधिग्रहण नीति की धारा 6 के तहत जमीन मालिकों को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद धारा 9 के तहत अवॉर्ड घोषित किया जाएगा। जमीन मालिकों को मुआवजा राशि देने के बाद 150 मीटर चौड़े इस रोड को बनाया जाएगा।
इन गांव की जमीन अधिग्रहण
ग्रेटर SPR (सोहना रोड से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे को जोड़ने वाली रोड) को लेकर हाईकोर्ट का आदेश पारित हो जाने के बाद HSVP और भूमि अधिग्रहण विभाग द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। अधिग्रहण पर मंजूरी के बाद फाइल को मुख्यालय भेज दिया गया है। 2013 की नीति के तहत जमीन मालिकों को मुआवजा दिया जाएगा। अकलीमपुर गांव की 6 एकड़, सकतपुर की 68 एकड़, शिकोहपुर की 16 एकड़, नौरंगपुर की 49 एकड़, बाढ गुर्जर की 99 एकड़, मानेसर की 33 एकड़ और नैनवाल की 60 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
16 दिसंबर को होगी बैठक
इस योजना को लेकर शहरी विकास विभाग के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में 16 दिसंबर को बैठक की जाएगी। बैठक में HSVP और भूमि अधिग्रहण विभाग के अधिकारियों द्वारा रोड के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर समीक्षा होगी। बैठक में वाटिका चौक से लेकर द्वारका एक्सप्रेस वे तक प्रस्तावित एलिवेटिड रोड और वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ के बनाने को लेकर चर्चा होगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
