Viral Video: ट्रैफिक जाम छोड़िए, गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन की भीड़ देख पकड़ लेंगे माथा, देखें Video

गुरुग्राम के मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का वीडियो वायरल।
Gurugram Viral Video: गुरुग्राम में सोमवार को हुई जोरदार बारिश ने पूरे शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया था। पूरे शहर में कई किमी तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा, जिसमें घंटों तक वाहन चालक फंसे रहे। इस आफत के दौरान गुरुग्राम मेट्रो यात्रियों का सहारा बनी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद मेट्रो स्टेशन पर खड़ा होना भी मुश्किल हो गया। गुरुग्राम के सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की कितनी भीड़ जमा थी। हालांकि हरिभूमि इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया। दावा है कि यह भीड़ का वीडियो गुरुग्राम के सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन पर सोमवार (1 सितंबर) रात करीब 8 बजे का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर हजारों की संख्या में यात्री मौजूद हैं, जिनके बीच धक्का-मुक्की हो रही है।
वायरल वीडियो में किया गया ये दावा
गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो स्टेशन पर भीड़ का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि दिल्ली-गुरुग्राम ने इतनी भीड़ पहले कभी नहीं देखी होगी। ये नजारा सिकंदरपुर रैपिड मेट्रो स्टेशन से डीएमआरसी का है।
शख्स ने आगे लिखा कि स्टेशन पर भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अगर मेट्रो में और भीड़ होती, तो हालात और भी ज्यादा बुरे हो जाते। वहां पर मौजूद सभी लोगों का दम घुट रहा था। इसकी वजह बारिश थी। उसने लिखा कि गुरुग्राम की जल निकासी व्यवस्था तो हमारे लिए बस एक बुरे सपने से कम नहीं है।
वायरल वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। बारिश और जलभराव को लेकर लोग निगम और सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। किसी ने लिखा कि गनीमत रही कि इस भीड़ के दौरान भगदड़ नहीं हुई। सोशल मीडिया पर लोग खूब अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।
पहले जाम का वीडियो हुआ वायरल
इससे पहले गुरुग्राम के ट्रैफिक जाम का वीडियो वायरल हुआ था। सोमवार को भारी बारिश होने के कारण गुरुग्राम में कई जगहों पर करीब 20 किमी लंबा ट्रैफिक जाम लग गया था। इसके चलते मंगलवार को सभी स्कूल और ऑफिस को बंद करना पड़ा। गुरुग्राम प्रशासन ने मंगलवार को सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। साथ ही प्राइवेट और कॉर्पोरेट कंपनियों से अनुरोध किया कि कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें।
