Viral Video: गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर SUV से आतिशबाजी, सनरूफ से फोड़े पटाखे

द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार से आतिशबाजी का वीडियो।
Gurugram Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ युवक द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती स्कॉर्पियो से आतिशबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर आतिशबाजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ब्लैक स्कॉर्पियो के सनरूफ पर स्काई शॉट्स रखकर दाग रहे हैं। इससे आसपास की गाड़ियों पर भी चिंगारी पड़ रही है। वीडियो सामने आने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कॉर्पियो सवार युवकों की लापरवाही से एक्सप्रेसवे पर दूसरे लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही थी, क्योंकि ज्यादातर पटाखे नीचे की ओर से जाकर फट रहे थे। यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पटाखे फोड़ते हुए बनाई रील्स
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में जा रही है। स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी की छत पर पटाखे रखकर दनादन फोड़ रहे हैं। गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। जहां एक ओर स्कॉर्पियो पर युवक पटाखे फोड़ रहे थे, वहीं दूसरी गाड़ी में एक युवक सनरूफ से निकलकर वीडियो बना रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कॉर्पियो सवार ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
reckless stunt on #Gurugram’s #DwarkaExpressway 🚗💥
— Saumya Gupta (@Saumyacritic) October 1, 2025
Young men in a #Scorpio dangerously setting off fireworks from a moving car, risking lives of themselves & others.
Is this becoming the new #hotspot for #daredevils? Authorities must act before tragedy strikes. #RoadSafety… pic.twitter.com/pE1tvYlxSC
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर-88 के पास द्वारका एक्सप्रेसवे का है। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि यह घटना नवरात्रि से एक दिन पहले 23 सितंबर की है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग गाड़ियों में स्टंटबाज सवार थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
हाल में हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर आए दिन ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन होता है। इसके चलते कई बार हादसे भी हो जाते हैं। हाल ही में द्वारका एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार थार चलाने के कारण बड़ा हादसा हुआ था। इस हादसे में 3 युवतियों और 2 युवकों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी इस तरह की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।
