Gurugram University-Rapido: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों को रैपिडो राइड पर 25 फीसदी की छूट, ऐसे उठाएं लाभ?

Gurugram University-Rapido Partnership
X

गुरुग्राम यूनवर्सिटी ने रैपिडो के साथ की साझेदारी।

Gurugram University: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने रैपिडो के साथ साझेदारी की है। इससे यूनिवर्सिटी के छात्रों को रैपिडो की बाइक सर्विस पर 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

Gurugram University-Rapido Partnership: गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब गुरुग्राम यूनिवर्सिटी यानी जीयू के छात्रों के रैपिडो की बाइक राइड पर 25 फीसदी की छूट मिलेगी। दरअसल, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने बुधवार को रैपिडो के साथ साझेदारी की, जिससे छात्रों को सस्ती और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। अब जीयू के छात्र दिल्ली-एनसीआर में कहीं यात्रा करने के लिए रैपिडो की बाइक सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस पर उन्हें 25 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। यूनिवर्सिटी के सभी छात्र इसका फायदा उठा सकेंगे।

कैसे मिलेगा लाभ?

गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि सुविधा यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों के लिए उपलब्ध है। इसका लाभ लेने के लिए छात्रों को रैपिडो द्वारा दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करना पड़ेगा और फिर अपना यूनिवर्सिटी का आईडी कार्ड अपलोड करना होगा। उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड अपलोड करने के बाद एक प्रोमो कोड मिलेगा। रैपिडो पर बाइक राइड बुक करते समय इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें, जिससे पेमेंट करते समय ऑटोमेटिक रूप से 25 डिस्काउंट मिल जाएगा।

8-10 हजार छात्र कर रहे पढ़ाई

जीयू के कुलगुरु प्रो. संजय कौशिक ने बताया कि करीब 8 से 10 हजार छात्र-छात्राएं अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट समेत अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। ऐसे में छात्रों की सुविधा के लिए यह सेवा शुरू की गई है। इससे छात्रों का खर्च कम होगा और उन्हें सुरक्षित तरीके से यूनिवर्सिटी पहुंचने में भी आसानी होगी। यूनिवर्सिटी के कुलगुरु ने कहा कि उनका प्रयास है कि छात्रों को सुरक्षित, किफायती और समयबद्ध परिवहन सुविधा उपलब्ध कराया जाए, जिससे सभी छात्र बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story