Drug Smuggler: गुरुग्राम में 2 नशा तस्कर गिरफ्तार, 9 ग्राम हेरोइन समेत भारी मात्रा में चरस बरामद

गुरुग्राम में नशा तस्कर गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Drug Smuggler Arrest: गुरुग्राम में हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। HSNCB ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन और चरस बरामद की है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है, ताकि उनके दूसरे साथियों का भी पता लगाया जा सके।
जानकारी के मुताबिक HSNCB को सूचना मिली थी कि इंटरस्टेट नशा तस्करी सिंडिकेट का एक सदस्य सेक्टर 57 में ड्रग्स की सप्लाई करने आ रहा है। मामले के बारे में पता लगने के बाद टीम का गठन किया गया। टीम बताई गई जगह पर पहुंच गई, उसी दौरान टीम ने एक शख्स को आते देखा।
टीम ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा लेकिन टीम ने पीछा करते हुए आरोपी को द लिकर हब के पास से पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले मोंट शेख के तौर पर हुई है। तलाशी के वक्त टीम को मोंट के कब्जे से 9 ग्राम हेरोइन मिली है।
ब्यूरो की टीम ने दूसरी कार्रवाई में बिजनेस टावर सेक्टर-54 मेट्रो स्टेशन के पास से आरियान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरियान उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला है, लेकिन मौजूदा समय में वह दिल्ली के तिलक नगर में रह रहा था। आरोपी आरियान के कब्जे से टीम ने 109.39 ग्राम चरस बरामद की है।
आरोपी अंतर्राज्यीय स्तर पर सक्रिय
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय थे। गुरुग्राम समेत आसपास के एरिया में नशे की तस्करी करते थे। शुरूआती जांच में पता लगा कि दोनों आरोपी दिल्ली और पश्चिम बंगाल से नशीले पदार्थ लाते थे, जिसे वह हरियाणा में सप्लाई करते थे। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस अपनी जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह से तो जुड़े नहीं हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
