Trolley Accident: गुरुग्राम में रोड़ी से भरा ट्रॉला कैब पर पलटा, दबने से 3 लोग घायल, एक की मौत

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में सड़क हादसा।

Gurugram Trolley Accident: गुरुग्राम में रोड़ी से भरा ट्रॉला कैब पर पलट गया। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Gurugram Trolley Accident: गुरुग्राम में गुरुवार, 16 अक्टूबर को सुबह करीब 7 बजे रोड़ी से भरा ट्रॉला बेकाबू होकर कैब पर पलट गया। हादसे में दबने से ड्राइवर समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। कैब भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा गुरुग्राम के सेक्टर-49/50 की रेडलाइट के पास हुआ। पुलिस पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद सूरज ने बताया कि सुबह करीब पौने 7 बजे रोड़ी से भरा ट्रॉला सेक्टर 49-50 ट्रैफिक लाइट पर बायीं तरफ मुड़ रहा था, उस दौरान कैब उसके बराबर चल रही थी।

अचानक से ट्रॉले का संतुलन बिगड़ा और वह कैब पर ही पलट गया। सूरज का कहना है कि ट्रॉले की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, ऐसे में उम्मीद थी कि कैब में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई होगी। हालांकि लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। ट्रॉला पलट जाने के बाद सड़क पर रोड़ी फैल गई, जिसकी वजह दूसरी गाड़ियों का आवागमन भी रुक गया। इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

क्रेन की मदद से लोगों को बाहर निकाला

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से कैब के ऊपर से ट्रॉला हटवाया। कैब बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। कैब में 4 लोग फंसे हुए थे, जिन्हें क्रेन से ही गाड़ी की छत तोड़कर बाहर निकाला गया। इसके बाद सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि इसमें सवार मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) के सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई।

कैब में MNC कर्मी थे सवार- SHO

SHO सुखबीर ने बताया कि कैब MNC कंपनी की थी। हादसे के वक्त कैब में कर्मचारी सवार थे। उन्होंने कहा कि कैब में ड्राइवर के साथ वाली सीट पर सिक्योरिटी गार्ड बैठा था और उसकी तरफ कार ज्यादा दबी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। SHO ने कहा कि ट्रक ओवरलोड था और साउथ पेरिफेरेल रोड (SPR) की तरफ से आया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story