Transgenders Clash: गुरुग्राम में पुलिस और किन्नरों के बीच भारी बवाल, 9 पर केस दर्ज

Gurugram Transgenders Controversy
X

गुरुग्राम में पुलिस और किन्नरों के बीच झड़प।

Police Transgenders Clash: गुरुग्राम में पुलिस और किन्नरों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस मामले में पुलिस ने 9 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Police Transgenders Clash: दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में सोमवार को पुलिस और किन्नरों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि इसने हिंसक झड़प का रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि इसके बाद किन्नरों ने पुलिस के खिलाफ थाने पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साए किन्नरों ने पुलिस की डायल 112 की गाड़ी भी तोड़ दी। इस मामले में 9 किन्नरों को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए DLF फेज-2 थाने में पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

शारीरिक संबंध बनाने के दबाव का आरोप
जानकारी के मुताबिक, किन्नर शगुन ने आरोप लगाया है कि बीती रात वह MG रोड पर मौजूद थे। उस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां आए और उन्होंने किन्नरों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया गया। शगुन का कहना है कि जब उन्होंने इस बात का विरोध किया, तो पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़ दिए और थाने में ले जाकर मारपीट भी की। दूसरी तरफ पुलिस प्रवक्ता ने इन सभी आरोपों को झूठ बताया है। उनका कहना है कि पुलिस की टीम ने किन्नरों को रोड से हटाया, तो इन्होंने उन पर हमला कर दिया।

12 लोगों ने मारपीट की

शगुन का कहना है कि सोनाली, शिवी और रिया MG रोड के मेट्रो स्टेशन पर खड़े थे। 3 बजे के आसपास पुलिसकर्मी वहां आ गए और उन्हें भगाने लगे। आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें गलत काम करने के लिए भी कहा। विरोध करने पर 12 लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें थाने ले गए।

थाने में नहीं थी महिलाकर्मी

किन्नरों का यह भी कहना है कि थाने में कोई महिला कर्मचारी भी मौजूद नहीं थी। शगुन का यह भी कहना है कि CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। किन्नरों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मचारियों ने पहले भी उनके साथ संबंध बनाए हैं। उनका कहना है कि कई बार उनका शारीरिक शोषण किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने क्या कहा?

विवाद को लेकर पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि किन्नरों की तरफ से लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। ये लोग MG रोड पर खड़े होते हैं। वहां रहने वाले लोगों ने इसे लेकर शिकायतें भी की हैं, जिसकी वजह से उन्हें वहां से हटाया जाता है। प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे राइडर टीम पेट्रोलिंग कर रही थी।

उस दौरान वहां पर 8-9 किन्नर आ गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे। पुलिस का कहना है कि किन्नरों ने सरकारी बाइक को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज करके किन्नर राजू शेख, साजिद अली, निशा देब, पंकज रॉय, सुधा, राजनमा, सोनाली खातुन, सागर के खिलाफ केस दर्ज करके अरेस्ट कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी पश्चिम बंगाल और असम के रहने वाले हैं। सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story