Thar Accident: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर थार डिवाइडर से टकराई, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत

गुरुग्राम में सड़क हादसा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Thar Accident: गुरुग्राम में शनिवार, 27 सितंबर की अलसुबह करीब 4:30 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर झाड़सा चौक के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा गुरुग्राम के झाड़सा चौक पर हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि थार यूपी नंबर की है। बताया जा रहा है कि गाड़ी दिल्ली से झाड़सा चौक के एग्जिट 9 से नीचे उतर रही थी, उसी दौरान अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे, जिसमें तीन युवक और तीन युवतियां थीं। इस हादसे में तीनों महिलाओं और 2 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
#WATCH गुरुग्राम, हरियाणा | गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा, "सुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम पुलिस को एक एसयूवी के दुर्घटनाग्रस्त होने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाया गया। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो… https://t.co/pA8EMbTKuA pic.twitter.com/OzWabFJwgL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 27, 2025
मृतकों के हाथ पर क्लब के बैंड
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृत सभी लोगों के हाथ पर क्लब के बैंड हैं, ऐसे संभावना है कि सभी ने देर रात क्लब में पार्टी के बाद वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया है। बता दें कि एक मृतका की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है, जो जो रायबरेली के रहने वाले एक जज की बेटी है।
वहीं मृतकों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 30 साल के आदित्य, सोनीपत निवासी गौतम, उत्तर प्रदेश की रहने वाली 26 वर्षीय लावण्या और सोनी बताया जा रहा है। घायल व्यक्ति की पहचान उत्तर प्रदेश के रहने वाले 28 वर्षीय कपिल शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस ने हादसे के बारे में मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
