परीक्षा का तनाव: गुरुग्राम में नंबर कम आने पर 20वीं मंजिल से कूदा 15 साल का छात्र, मौके पर मौत

हरियाणा क्राइम न्यूज।
गुरुग्राम में 15 साल के एक छात्र ने परीक्षा में कम नंबर आने पर अपने पिता की डांट के बाद 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-37डी की रामप्रस्थ सिटी सोसाइटी में हुई। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र आश्मान कुमार छमाही परीक्षा में कम नंबर लाया था। मंगलवार शाम को जब उसके पिता ने आश्मान को उसके नंबरों को लेकर डांटा तो इस बात से नाराज होकर आश्मान घर से बाहर चला गया।
रात करीब 10:30 बजे से 11:15 बजे के बीच आश्मान सोसाइटी की 20वीं मंजिल पर गया और वहां से छलांग लगा दी। गिरने की तेज आवाज सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने छात्र को खून से लथपथ पाया। परिवार के सदस्य भी नीचे पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या आश्मान किसी और मानसिक तनाव या समस्या से जूझ रहा था। परिवार के सदस्यों और दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है।
आश्मान एक शांत स्वभाव का लड़का था और इस तरह के कदम उठाने का उसने पहले कभी कोई संकेत नहीं दिया था। उसकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
