Suicide Case: 20 लाख पैकेज, 6 महीने पहले लव मैरिज...गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड

गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड।
Gurugram Suicide Case: हरियाणा के गुरुग्राम से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। गुरुग्राम के भोंडसी में 28 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। मृतक की पहचान शुभम मीणा के रूप में की गई है।
शुभम ने 6 महीने पहले ही दिल्ली की युवती के साथ लव मैरिज की थी। पुलिस के अनुसार, युवक मूल रूप से राजस्थान के अलवर का रहने वाला है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता था। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम में रह रहा था। वे दोनों गुरुग्राम के नयागांव इलाके में माता कॉलोनी के पास किराए के घर में रहते थे।
नहीं मिला सुसाइड नोट
यह मामला मंगलवार का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, उस दिन शुभम अपने कमरे से बाहर निकला और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। यह देख उसकी पत्नी शुभम को खोजने लगी। इस दौरान पत्नी ने दूसरी मंजिल पर पहुंचकर देखा, तो उसकी चीख निकल गई। शुभम को उसने ऊपरी मंजिल की खिड़की से लटका पाया।
शुभम की पत्नी ने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, लेकिन वहां पर कोई सुसाइड नोट नहीं पाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को शक है शुभम ने डिप्रेशन के कारण ऐसा खौफनाक कदम उठाया है।
डिप्रेशन से जूझ रहा था शुभम
घटनास्थल के आसपास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। इसकी वजह से सुसाइड की सही वजह का पता नहीं चल पाया है। शुरुआती जांच में पता चला कि शुभम डिप्रेशन से जूझ रहा था। उसका इलाज भी चल रहा था। पुलिस का कहना है कि इस मामले में परिजनों ने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है।
शुभम गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहा था। उसका सालाना पैकेज 20 लाख रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अभी भी यही यही सवाल है कि आखिर शुभम ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
