Gurugram Smart Roads: गुरुग्राम के इस इलाके में बनेगी स्मार्ट सड़कें, जानें किन आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस

गुरुग्राम के इस इलाके में बनेगी स्मार्ट सड़कें, जानें किन आधुनिक सुविधाओं से होंगी लैस
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Smart Roads: गुरुग्राम की साउथ सिटी-1 में स्मार्ट रोड बनाने का फैसला लिया गया है। विधायक मुकेश शर्मा और मेयर राजरानी मल्होत्रा द्वारा प्रोजेक्ट का शुभारंभ भी कर दिया गया है।

Gurugram Smart Roads: गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 में स्मार्ट रोड बनाए जाएंगे। विधायक मुकेश शर्मा और मेयर राजरानी मल्होत्रा ने इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर करीब 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस परियोजना के माध्यम से सड़कों, ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, फुटपाथ और CCTV जैसी सुविधाओं में सुधार करके बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य साउथ सिटी-एक को एक स्मार्ट और सुरक्षित क्षेत्र बनाना है। इस फैसले को गुरुग्राम स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक सफल कदम माना जा रहा है।

प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये खर्च होंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सिटी-एक के स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पर करीब साढ़े 7 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। यह प्रोजेक्ट क्षेत्रीय बुनियादी ढांचे को मजबूती देने के साथ-साथ लोगों को सुविधाएं भी देगा। प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल एवेन्यू रोड को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। जिसमें सड़कों का सुदृढ़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम, स्ट्रीट लाइट्स, फुटपाथ, साइनेज और सीसीटीवी कैमरे जैसी सुविधाएं शामिल होंगी।

विधायक मुकेश शर्मा ने प्रोजेक्ट पर क्या कहा ?
विधायक मुकेश शर्मा के मुताबिक, स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। हमारी सरकार और प्रशासन की प्राथमिकता रही है कि हर किसी को बेहतर सड़कें, सुरक्षित वातावरण मिल सके। गुरुग्राम को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए इन योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। विधायक का कहना है कि साउथ सिटी वन में यह पहल केवल एक सड़क परियोजना नहीं, बल्कि शहर को सुरक्षित, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के संकल्प का हिस्सा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story