Gurugram Bulldozer Action: 20 साल से बसे आशियानों पर चलेगा बुलडोजर, टूटेंगी सैकड़ों झुग्गियां

Gurugram Bulldozer Action
X

गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में 172 झुग्गियों पर बुधवार को बुलडोजर एक्शन होगा। इसको लेकर झुग्गीवासियों ने सोमवार को एकजुट होकर प्रदर्शन किया।

Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम में 172 झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। इसके लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जानकारी के अनुसार, ओल्ड दिल्ली रोड पर सेक्टर-12ए की 172 झुग्गियां तोड़ी जाएंगी। जब इस बारे में झुग्गीवासियों को सोमवार को पता चला, तो उन्होंने एकजुट होकर इसका विरोध किया।

बता दें कि लगभग एक एकड़ जमीन पर 20 साल से झुग्गियां बनी हुई हैं। साल 2010 में यहां पर केवल 86 झुग्गियां थीं, जो बढ़कर 258 हो गई हैं। इसके बारे में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में मामला पहुंचा, तो एचएसवीपी ने 2010 से पहले बनीं 86 झुग्गियों को सेक्टर-47 स्थित आशियाना स्कीम के तहत निर्मित फ्लैट देने की बात कही। हाईकोर्ट ने इसके लिए मंजूरी दे दी। अब इन झुग्गियों को छोड़कर 172 झुग्गियों को तोड़ने के लिए एचएसवीपी के संपदा अधिकारी ने झुग्गीवासियों को जगह खाली करने का नोटिस दे दिया। नोटिस में कहा गया है कि बुधवार को इन झुग्गियों को जमींदोज किया जाएगा। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि बुलडोजर एक्शन में किसी तरह का खलल न पड़े, इसके लिए मौके पर पुलिस विभाग के 500 जवान तैनात रहेंगे। साथ ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में आरएस बाठ मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन ने नोटिस का विरोध किया है। उनका कहना है कि इन झुग्गियों को हटाने का नोटिस अवैध तरीके से जारी किया गया है। साल 2010 में हरियाणा सरकार ने सेक्टर-47 में 1088 फ्लैट गरीब परिवारों को देने के लिए कहा था। ऐसे में सभी परिवारों को फ्लैट दिए जाने चाहिए। उनका आरोप है कि एचएसवीपी ने उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किए गए दस्तावेजों में तथ्यों को छिपाया है।

वहीं एचएसवीपी के के उपमंडल अभियंता अजमेर सिंह ने कहा कि सेक्टर-12ए में 86 झुग्गियों को नहीं तोड़ा जाएगा। पहले उन्हें आशियाना फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद उन्हें तोड़ा जाएगा। इस जमीन पर कुल 258 झुग्गियां हैं, जिनमें से 172 झुग्गियों को बुधवार को तोड़ा जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story