Ashadh Mela 2025: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में इस दिन से शुरू होगा आषाढ़ मेला, श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलेगा दर्शन करने का मौका

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में इस दिन से शुरू होगा आषाढ़ मेला, श्रद्धालुओं को 24 घंटे मिलेगा दर्शन करने का मौका
X

गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में शुरू होगा आषाढ़ मेला।

Ashadh Mela 2025: गुरूग्राम के शीतला माता मंदिर में इस साल भी आषाढ़ मेले का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में डीसी अजय कुमार की ओर से मेले के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

Ashadh Mela 2025: गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर में हर साल आषाढ़ मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल भी शीतला माता मंदिर में आषाढ़ मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 12 जून से लेकर 10 जुलाई तक चलेगा। मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर श्री माता शीतला देवी श्राइन बोर्ड के प्रशासक और डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में बीते दिन कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, अग्निशमन, नगर निगम, परिवहन, बिजली, जल आपूर्ति तथा मंदिर प्रबंधन से जुड़े अधिकारी शामिल हुए थे।

डीसी ने क्या निर्देश दिए ?
डीसी अजय कुमार ने मेले को सुगम, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा है कि मेले के सफल संचालन के लिए योजना तैयार करके क्रियान्वयन सुनिश्चित करना जरूरी है।

मेले के दौरान क्या व्यवस्था होंगी ?
पुलिस विभाग की ओर से सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को मंदिर परिसर और पार्किंग क्षेत्र में एंबुलेंस सेवाएं तथा डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है। ताकि आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। फायर ब्रिगेड को भी अग्निशमन वाहनों की तैनाती के लिए कहा गया है। इसके अलावा नगर निगम को स्वच्छता व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, पेयजल की उपलब्धता और कचरा निस्तारण को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।

दर्शन करने का समय क्या रहेगा ?

मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से कहा गया है कि शुरूआती 15 दिनों में श्रद्धालुओं के दर्शन का समय सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। रविवार और सोमवार को ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए मेले के अंतिम 15 दिनों के दौरान मंदिर के कपाट 24 घंटे खुले रखे जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस मौके पर मंदिर प्रबंधन से टेंपल ऑफिसर युगदत्त शर्मा, पंकज सहित पुलिस, स्वास्थ्य और मेला आयोजन से जुड़े दूसरे विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story