Gurugram Metro: गुरुग्राम से पचगांव तक मेट्रो की DPR तैयार, जानें कहां-कहां बनेंगे 28 स्टेशन ?

गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन।
Gurugram Metro: हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (HMRTC)ने गुरुग्राम के सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो परियोजना की DPR तैयार कर ली है। HMRTC के प्रबंध निदेशक का कहना है कि DPR पर मंजूरी के लिए इसे अगले महीने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सामने रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले साल नवंबर में HMRTC की ओर से इस परियोजना की शुरुआती (ड्राफ्ट) DPR को मंजूरी दी गई थी। इस परियोजना पर करीब साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये खर्ज किए जाएंगे।
बीते दिन यानी सोमवार को हरियाणा के मुख्य सचिव और HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। बैठक में सेक्टर-56 से पचगांव मेट्रो परियोजना को मंजूरी के लिए रखा गया। बोर्ड की सहमति के बाद अब HMRTC इस प्रोजेक्ट को फिर से HSIIDC के सामने सुझाव या आपत्ति के लिए भेजा जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के सामने मंजूरी के लिए इस परियोजना को रखा जाएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस परियोजना पर ज्यादातर खर्चा हरियाणा सरकार की ओर से किया जाएगा।
HMRTC के प्रबंध निदेशक ने क्या कहा?
HMRTC के प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर खरे का कहना है कि गुरुग्राम के सभी एरिया को मेट्रो से कनेक्ट किया जाएगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत इसे बनाने का काम शुरू हो चुका है, वहीं पचगांव मेट्रो की DPR भी तैयार कर ली गई है।
बैठक में HMRTC के प्रबंध निदेशक ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि DMRC से रैपिड मेट्रो का संचालन वापस लेकर गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड को देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जब तक GMRL को जिम्मेदारी पूरी तरह नहीं दी जाएगी, तब तक DMRC-GMRL मिलकर संचालन करेंगे।
28 मेट्रो स्टेशन बनेंगे ?
यह परियोजना करीब 35.5 किलोमीटर लंबी होगी, जिसके तहत 28 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन सेक्टर-56 में रैपिड मेट्रो स्टेशन के समीप गोल्फ कोर्स रोड पर बनेगा। इसके बाद सेक्टर-61, 62, नरवाना कंट्री, सेक्टर-66, वाटिका चौक, सेक्टर-69, 70, 75, खेड़की दौला, सेक्टर-36ए, सेक्टर-88, 84, 85, 89, 86, 90, 91, सेक्टर-एम-15, एम-14, एम-9, एम-8, सेक्टर-P-4, P-7 से होता हुआ आखिरी स्टेशन पचगांव में बनाया जाएगा।
HMRTC के अध्यक्ष ने जारी किए निर्देश
HMRTC के अध्यक्ष अनुराग रस्तोगी ने प्रबंध निदेशक डॉक्टर चंद्रशेखर खरे को निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि DMRC की ओर से यशो भूमि मेट्रो स्टेशन से इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन को कनेक्ट करने की योजना के तहत अध्ययन होगा। DMRC ने 11 किलोमीटर लंबे इस रूट के तहत DPR तैयार करने की मंजूरी मांगी है। HMRTC ने दोनों रूट की DPRतैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को दे दी है। बताया जा रहा है कि अगले 4 महीने में राइट्स की ओर से DPR तैयार करके HMRTC को दे दी जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
