Gurugram MCD Toll Plaza: गुरुग्राम से दिल्ली का सफर होगा आसान, इस बॉर्डर से हटाया जाएगा टोल, जाम से मिलेगी राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram MCD Toll Plaza: NH-48 के दिल्ली-जयपुर हाइवे (Delhi-Jaipur Highway) पर खेड़कीदौला टोल शिफ्ट करने के साथ ही अब सरहौल बॉर्डर पर एमसीडी टोल हटाने की तैयारी तेज हो गई है। टोल के हट जाने के बाद यात्रियों के लिए सरहौल बॉर्डर पर गुड़गांव से दिल्ली की राह आसान हो जाएगी। इस फैसले को लेकर दिल्ली सरकार पहले ही सहमति जता चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उप राज्यपाल वी.के. सक्सेना के बीच हुई बैठक में दिल्ली में एंट्री प्वाइंट्स से एमसीडी टोल हटाने पर सहमति बनी थी।
चार लाख से ज्यादा वाहनों का आवागमन
सरहौल टोल प्लाजा पर मुख्य रूप से कमर्शियल वाहनों से एंट्री शुल्क लिया जाता है। टोल बूथ की वजह से शाम के वक्त यहां ट्रैफिक काफी रहता है। जिसकी वजह से यातायात भी प्रभावित होता है। ऐसे में गुड़गांव की सीमा में सरहौल बॉर्डर पर बने एमसीडी टोल को हटाया जाना जरूरी हो गया है। टोल हट जाने के बाद यात्रियों को ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इस चौक पर रहती है वाहनों की लंबी लाइनें
ऐसा माना जाता है कि सरहौल टोल गुड़गांव-दिल्ली आने-जाने के लिए 24 लेन का है। ऐसे में एमसीडी टोल बूछ हटने के बाद 8 लेन का अतिरिक्त स्पेस मिलेगा। यहां पर हर रोज दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत समेत दूसरे शहरों से चार लाख से ज्यादा वाहनों का आना जाना लगा रहता है। शाम के वक्त भारी ट्रैफिक की वजह से टोल से गुड़गांव की ओर शंकर चौक तक करीब दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं, घंटों तक लोग जाम में फंसे रहते हैं।
दिल्ली में वाहनों की एंट्री तेजी से होगी
बॉर्डर से सटे उद्योग विहार से दिल्ली के रजौकरी की दूरी पांच किलोमीटर है। इसकी दूरी भी ट्रैफिक की वजह से 1 घंटे से ज्यादा समय में पूरा करते हैं। एमसीडी टोल बूथ हट जाने से बॉर्डर पर दिल्ली एंट्री के लिए आठ लेन का स्पेस अधिक मिलेगा। दिल्ली में वाहनों की एंट्री तेजी से होगी और एक साथ अधिक वाहन जा सकेंगे।
ट्रैफिक एक्सपर्ट ने क्या बताया ?
ट्रैफिक के एक्सपर्ट नवदीप सिंह के मुताबिक सरहौल बॉर्डर से एमसीडी टोल बूथ हटने पर वाहन चालकों को राहत मिलेगी। NHAI (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस फैसले पर जल्द ही आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा। डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन का कहना है कि सरहौल बॉर्डर पर एमसीडी टोल बूथ हटाने को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ भी बैठक की जाएगी।
