गुरुग्राम में सड़क हादसा: स्कूटी सवार कपल को कुचला, महिला समेत युवक की मौत, 2 घायल

Accident
Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में बीते दिन यानी रविवार की देर रात स्कूटी सवार कपल को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि इस दौरान एक और हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। पुलिस आसपास लगे CCTV की मदद से हादसों के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दीपावली की शॉपिंग करके लौट रहे थे
पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 10 का बताया जा रहा है। पहला हादसा हरसरू रोड पर हुआ, जहां स्कूटी पर सवार पति पत्नी को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। ऐसा कहा जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब धीरेंद्र स्कूटी पर सवार होकर पत्नी अनिता के साथ दीपावली की खरीदारी करके वापस घर लौट रहे थे।
उसी दौरान वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और अनिता की मौत हो गई। वहीं घायल धीरेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जांच अधिकारी राजेश पहल का कहना है कि अनिता के शव का पोस्टमॉर्टम आज कर दिया जाएगा, इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाइक की टक्कर
सेक्टर-10 में ही देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है, लेकिन युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला जाएगा। दोनों हादसों को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
