Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार स्कॉडा कार की चपेट में आने से LLB स्टूडेंट की मौत, दोस्त भी घायल

Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने LLB के स्टूडेंट को कुचल दिया। हादसे में स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्च स्टूडेंट के एक होटल के सामने खड़ा था, उस दौरान कार ने स्टूडेंट को टक्कर मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी तरफ मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, मृतक स्टूडेंट की पहचान 22 साल के हर्ष सिंघाल के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि हर्ष सिंघाल अपने दोस्त के साथ चंचल ढाबे पर बीती रात का खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद हर्ष अपने दोस्त के साथ होटल के सामने खड़ा हुआ था। उस दौरान एक स्कॉडा कार ने तेज गति से आकर हर्ष और उसके दोस्त को टक्कर मार दी। हादसे में हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक के दोस्त को मामूली चोटें आईं हैं। वारदात के बाद चालक कार समेत मौके से फरार हो गया।
मौके से फरार हुआ आरोपी
हादसे के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मृतक के दोस्त को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस इस मामले में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि स्कॉडा कार ने हर्ष और उसके दोस्त को टक्कर मारकर तेजी से फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस फुटेज के आधार पर गाड़ी के मालिक और चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती मामला हादसे का लग रहा है, अन्य पहलुओं से भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
