गुरुग्राम में बस-कार के बीच टक्कर: दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत, बच्चे समेत 10 सवारी घायल

दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत, बच्चे समेत 10 सवारी घायल
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में बस और कार के बीच टक्कर होने से 10 सवारी घायल हो गईं। जबकि हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में आज यानी 21 जून को राजस्थान रोडवेज बस और एक कार के बीच जोरदर टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस में सवार दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की मौत हो गई, जबकि 10 सवारी घायल हो गईं। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 9 बजे हादसा गुरुग्राम से जयपुर जाने वाली सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में करीब 34 यात्री सवार थे। पुलिस पूछताछ में बस के कंडक्टर भंवरलाल ने बताया कि आज सुबह 9 बजे बस बिलासपुर चौक पर पहुंची थी। उस दौरान रॉन्ग साइड में आ रही वैगनआर कार और बस के बीच टक्कर हो गई।
कंडक्टर का कहना है कि चालक बनवारी लाल ने कार को बचाने की कोशिश की, लेकिन कार को टक्कर मारकर बस डिवाइडर पर टकराते हुए पलट गई, और काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में कार का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। कंडक्टर ने बताया कि कार ड्राइवर को चोट नहीं आई और वह बिल्कुल ठीक था। हादसे के बाद कार चालक मदद करने के बजाय मौके से फरार हो गया।

शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला
हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बस में फंसे कंडक्टर को बाहर निकाला, इसके बाद सभी यात्रियों को कंडक्टर ने राहगीर की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकाला। भंवरलाल के मुताबिक बस ड्राइवर बनवारी लाल को घुटने और कमर में चोट आई है। हादसे में सवारियां भी घायल हुई हैं। जिनमें 10 साल के बच्चे की हालत और दो-तीन दूसरे यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को हटाकर यातायात बहाल किया।

पुलिस जांच में जुटी
पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे का शिकार बस राजस्थान के सीकर डिपो की बताई जा रही है। यह बस दिल्ली के सराय काले खां से सुबह 6 से चलकर धौला कुआं, गुरुग्राम होते हुए सीकर की तरफ जा रही थी। बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के पास बस पहुंची तो हादसा हो गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story