Road Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने पिता के सामने 6 साल के बच्चे को कुचला, इलाज के दौरान मौत

गुरुग्राम सड़क हादसे में 6 साल के बच्चे की मौत।
Gurugram Road Accident: गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने 6 साल के बच्चे को टक्कर मार दी, इस हादसे में बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस इस मामले में फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, मामला गुरुग्राम के सूरत नगर फेस-2 का बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त बच्चा अपने घर के बाहर गली में खेल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी और वह घायल होकर जमीन पर गिर गया।
पुलिस को पिता ने क्या बताया?
पुलिस पूछताछ में मृतक बच्चे के पिता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त वह घर के बाहर बैठे हुए थे और बेटा खेल रहा था। उसी दौरान कार ने बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी चालक भाग गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत गुरुग्राम सेक्टर-10 में सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज
आनंद गार्डन पुलिस चौकी के ASI अनिल कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV फुटेज भी खंगाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए SGT अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 106 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार गाड़ियों पर रोक लगाने की मांग की है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
