Gurugram Traffic Jam: गुरुग्राम में बारिश से आफत... 20 किमी लंबा ट्रैफिक जाम, दिल्ली-जयपुर हाईवे ठप

Gurugram Traffic Jam
X

गुरुग्राम में भारी बारिश से 20 किमी लंबा जाम।

Gurugram Traffic Jam: गुरुग्राम में भारी बारिश के कारण सोमवार को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भारी ट्रैफिक जाम लग गया। सोमवार रात को हाईवे पर करीब 20 किमी से ज्यादा लंबा जाम लग गया। देखें वीडियो...

Gurugram Traffic Jam: गुरुग्राम में सोमवार को भारी बारिश के बाद पूरे शहर में अफरातफरी मच गई। पूरे शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया, जिससे जगह-जगह पर ट्रैफिक जाम लगा। इस दौरान दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पूरी तरह से ठप हो गया। हाईवे पर कई घंटो तक लगभग 20 किमी लंबा जाम रहा, जिससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी हुई।

गुरुग्राम में सोमवार को दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक 100 एमएम से ज्यादा बारिश हुई। इससे दिल्ली-जयपुर हाईवे समेत शहर के कई सड़कों पर करीब 20 किमी तक लंबा जाम लग गया। हाईवे पर लगे भारी जाम के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

गुरुग्राम में भारी ट्रैफिक जाम।

गुरुग्राम में भारी ट्रैफिक जाम।

घंटों तक फंसे रहे वाहन चालक

भारी बारिश के कारण दिल्ली-गुरुग्राम के बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। दिल्ली बॉर्डर के पास सिरहौल टोल प्लाजा और गुरुग्राम में खेड़की दौला टोल प्लाजा के बीच घंटों तक वाहन चालक फंसे रहे। सोमवार रात को एनएच-44 यानी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 4 किमी से ज्यादा लंबा जाम देखने को मिला। भारी बारिश से नरसिंहपुर और खांडसा इलाके प्रभावित रहे। यहां पर नेशनल हाईवे और सर्विस लेन दोनों ही जलमग्न हो गए थे। इसके अलाबा बारिश में खड़े होने की वजह से कई वाहन भी खराब हो गए, जिन्हें क्रेन की मदद से हटाया गया।

गुरुग्राम में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने गुरुग्राम में मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में कहा गया कि सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई जारी रखी जाए। इसके अलावा प्रशासन ने कॉर्पोरेट और निजी कंपिनियों से अनुरोध किया कि अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दें, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो।

मंगलवार सुबह भी गुरुग्राम के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली। ऐसे में जनता से अपील की गई है कि बिना किसी जरूरी के काम घर से बाहर न निकलें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story