Gurugram News: SDM ने ACP-SMO समेत 9 अधिकारियों को भेजा नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

गुरुग्राम में SDM ने 9 अधिकारियों को भेजा नोटिस। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आदेश पर पूरे प्रदेश में समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन समाधान शिविरों में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। गुरुग्राम में आज 18 सितंबर वीरवार को सोहना उपमंडल में समाधन शिविर लगाया गया था। इस शिविर में ज्यादातर विभागों के सीनियर अधिकारी गैरमौजूद रहे। इसे लेकर SDM अभिषेक कुमार ने नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SDM अभिषेक कुमार ने सोहना के ACP और खण्ड चिकित्सा अधिकारी (SMO) समेत 9 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। नोटिस के माध्यम से अधिकारियों को 19 सितंबर यानी शुक्रवार तक जवाब देने के लिए कहा है। नोटिस में अगर ऐसा भी कहा गया है कि अगर अधिकारी जवाब नहीं देंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केवल 3 विभागों के अधिकारी शामिल हुए
बताया जा रहा है कि आज समाधान शिविर में केवल 3 विभागों जिनमें राजस्व, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और कृषि के अधिकारी शामिल हुए थे। दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद नहीं थे, उन अधिकारियों ने अपनी जगह दूसरे कर्मचारियों को भेज दिया था। जिन अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें सोहना के ACP,SMO बिजली बोर्ड के अधिकारी, नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी, SDO पब्लिक हेल्थ, SDO सिंचाई विभाग, वन रेंज अधिकारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रतिनिधि और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) शामिल हैं।
स्थानीय लोगों ने की शिकायत
बता दें कि गुरुग्राम में हर सोमवार और गुरुवार को नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इन शिविरों में सीनियर अधिकारी मौजूद नहीं होते, जिसकी वजह से जनता की समस्याओं का प्रभावी तौर पर समाधान नहीं हो पाता है। स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब जिम्मेदार अधिकारी खुद शामिल नहीं होंगे तो लोगों की समस्याओं का समाधान कैसे होगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
