Gurugram Police: गुरुग्राम में इनामी बदमाश अब्बास समेत 3 गिरफ्तार, ड्राइवर से लूटे थे कार-मोबाइल

गुरुग्राम में 5 हजार का इनामी बदमाश अब्बास गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Police: गुरुग्राम के फर्रुखनगर एरिया में एक कार चालक से मारपीट करने और उनसे कार और मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने इनामी बदमाश अब्बास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाश पर 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश नूंह के गोकुलपुर गांव का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक,1 अक्टूबर 2025 को यह मामला सामने आया था। पीड़ित ने शिकायत में कहा था कि वह पटौदी से रामपुर होते हुए अपने घर जा रहा था। उसी दौरान जटोला रेलवे अंडरपास के पास 2 लोगों ने उसे रुकने का इशारा किया। कार रोकते ही पीड़ित को आरोपी ने बाहर खींच लिया। आरोपियों ने कार चालक के साथ मारपीट की और उसके बाद उसकी स्विफ्ट कार और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
पुलिस ने बाइक की जब्त
मामले के बारे में पता लगने फर्रुखनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां टीम ने मौके से वारदात में इस्तेमाल बाइक को जब्त कर लिया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अब्बास को गुरुग्राम के पंचगांव चौक से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अब्बास ने कबूल किया कि उसने लूटी गई कार और मोबाइल फोन को आरोपियों से 1 लाख 50 हजार रुपए में खरीदा था। जिसके बाद उसने कार और मोबाइल फोन को 2 लाख रुपए में आगे बेच दिया।
पुलिस ने बदमाश को रिमांड पर लिया
पुलिस का कहना है कि अब्बास पर पहले से 5 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इस मामले में शामिल आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी अब्बास को आज 8 अक्टूबर को अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताकि दूसरी वारदातों का भी पता लगाया जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
