Gurugram Police: होटल में रुकने वालों पर रहेगी पुलिस की नजर, होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

Real time monitring
X

Real time monitring

Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने शहर में बदलाव के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। पुलिस का कहना है कि शहर के सभी होटलों में ठहरने वाले लोगों पर रियल टाइम निगरानी की जाएगी।

Real Time Monitring: गुरुग्राम पुलिस ने होटलों में ठहरने वाले मेहमानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। जिससे वह महमानों की रियल टाइम निगरानी करेंगे। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि होटल संचालकों को हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। नागरिकों की सेवाओं के लिए अपने होटलों को रजिस्टर कराने के साथ ही मेहमानों का विवरण भरना भी जरूरी कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इससे शहर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

रजिस्ट्रेशन न कराने पर होगी कार्रवाही

आधिकारिक बयान के अनुसार, जो भी होटल संचालक हरियाणा पुलिस की वेबसाइट पर होटल का रजिस्ट्रेशन नहीं कराएगा और मेहमानों का विवरण भी नहीं देगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि होटल में ठहरने वाले लोगों का विवरण भरे जाने से संबंधित जानकारी क्रिमिनल नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) के जरिए पुलिस थाने के पास रिकॅार्ड में होगी।

वेबसाइट पर करें पंजीकरण

पुलिस ने सभी होटल संचालकों को सख्त आदेश दिए हैं कि सभी संचालक अपने होटलों का वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराएं, जिससे होटल में ठहरने वालों की सारी जानकारी पुलिस के पास पहुंच सके। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि CCTNS से साझा की गई जानकारी को संबंधित थाने के एसएचओ से साझा की जाएगी। आजकल अपराधियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने यह फैसला लिया है।

अपराधियों पर कसी जाएगी लगाम

पुलिस का कहना है कि इस नियम से होटलों में ठहरने वाले अपराधियों पर लगाम कसी जा सकेगी। साथ ही इससे किसी भी पीड़ित की संदिग्ध जानकारी पुलिस को आसानी से दी जा सकेगी। अपराध को रोकने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस ने सभी होटल संचालकों को सख्ती से आदेश देते हुए कहा है कि सभी को अपने होटलों की जानकारी खुद ही रजिस्टर्ड करना होगा और ग्राहकों का विवरण भी खुद भरें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story