गुरुग्राम में मुठभेड़: वाहन चोर बदमाश जाहिद गिरफ्तार, हरियाणा समेत दिल्ली में दर्ज हैं 16 FIR

गुरुग्राम मुठभेड़ में बदमाश जाहिद गिरफ्तार।
Gurugram Encounter: गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के दौरान वाहन चोर गिरोह के बदमाश 30 वर्षीय जाहिद को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान जाहिद को पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने मौका पाकर उसे दबोच लिया। बताया जा रहा है कि जाहिद पर गुरुग्राम, नूंह और दिल्ली में वाहन चोरी के करीब 16 केस दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच टीम जब बदमाश के ठिकाने पर पहुंची, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी, जिसकी वजह से पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।
बिना नंबर की बाइक पर सवार था बदमाश
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक शख्स बिना नंबर प्लेट की बाइक पर गुरुग्राम से सोहना की तरफ जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश अवैध हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बदमाश को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और पुराना अलवर-सोहना रोड की तरफ भागने लगा, जिसके बाद टीम ने बाइक सवार बदमाश का पीछा किया।
पुलिस सरेंडर करने की चेतावनी दी
टीम ने आगे नाकाबंदी करके तैनात पुलिस को मामले की जानकारी दी, वहां पहुंचने पर आरोपी ने नाके में टक्कर मार दी। बैरिकेड्स से टकराने की वजह से बदमाश नीचे गिर गया। पुलिस से बचने के लिए उन पर फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने फिर से टीम पर फायरिंग कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के खिलाफ टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1 बाइक, एक पिस्टल, 1 जिंदा कारतूस और 4 खोल कारतूस बरामद किए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
