Bambiha Gang: गुरुग्राम में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, बंबीहा गैंग के 2 गैंगस्टर गिरफ्तार

पानीपत पुलिस एनकाउंटर में 3 बदमाश गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बंबीहा गैंग के 2 शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जब पुलिस बदमाशों को पकड़ने मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चला दी, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों की पहचान पंजाब के रहने वाले सुमित और मंजीत के रूप में हुई है। पुलिस को जब आरोपियों के बारे में पता लगा तो सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित और सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज ललित की टीम ने मिलकर देर रात करीब 2 बजे दोनों बदमाशों को मैदावास गांव के पास घेर लिया। पुलिस ने आरोपियों को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। टीम ने भी बचाव के लिए गोली चला दी, जिसकी वजह से दोनों बदमाशों के पैर पर गोली लग गई।
आरोपियों से होगी पूछताछ
पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों बदमाशों को कैदियों के वार्ड में भर्ती किया गया है। पुलिस का कहना है कि इलाज के बाद आरोपियों से पूछताछ करके उनके दूसरे साथियों का भी पता लगाया जाएगा। क्राइम ब्रांच टीम के इंचार्ज मोहित का कहना है कि दोनों बदमाशों का बंबीहा गैंग से संबंध है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि वह किस वारदात को अंजाम देने के इरादे से गुरुग्राम आए थे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
