Gurugram Encounter: गुरुग्राम में टोल प्लाजा पर फायरिंग के आरोपियों का एनकाउंटर, 3 बदमाश गिरफ्तार

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में पुलिस ने मुठभेड़ में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस ने टोल प्लाजा पर फायरिंग मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया।

Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों बदमाशों पर टोल पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे बदमाश का भागते समय पैर टूट गया है। पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला गुरुग्राम-सोहना रोड स्थित घामड़ोज टोल प्लाजा का बताया जा रहा है, जहां आरोपियों ने फायरिंग की थी। पुलिस ने इस कार्रवाई में विनय, बॉबी और पवन नाम के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हथियार बरामद करने के लिए तीनों को पुराना गांव बहरामपुर के पहाड़ी एरिया लेकर गई थी।

आरोपी विनय ने की फायरिंग

पुलिस को आरोपी विनय ने बताया था कि उसने एक पिस्टल वहां पर छिपा रखा है, जब पुलिस टीम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंची तो विनय ने उसी हथियार से पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें गोली ASI मनमोहन की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी और वह बच गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोली चला दी, जिससे विनय के दाएं पैर में गोली लग गई, वहीं आरोपी बॉबी जब भागने लगा तो गिर और उसका पैर टूट गया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया। तीसरा आरोपी पवन हिरासत में है, जिससे पूछताछ की जा रही है।

क्या है पूरा मामला ?

घामडोज टोल प्लाजा पर गुरुवार करबी साढ़े 8 बजे काले रंग की स्कॉर्पियो बैरियर के पास पहुंची। उस दौरान कार में 3 लोग सवार थे। ड्राइविंग सीट पर मौजूद युवक बूम बैरियर खोलने के लिए कहने लगा। टोलकर्मी ने कहा कि 'अगर आपकी गाड़ी पर फास्टैग लगा है तो अपने आप बैरियर खुल जाएगा। अगर फास्टैग नहीं है तो टोल के लिए फीस देनी पड़ेगी। इसके बाद ही बैरियर खुलेगा।' इसके बाद युवक ने टोलकर्मी से बहस शुरू कर दी।

विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने गाड़ी से पिस्टल निकालकर टोल की ओर फायर कर दिया। इसके बाद आरोपी ने टोल के बूथ की ओर पिस्टल कर दूसरा फायर कर दिया। फायरिंग के दौरान बूथ पर कई लोग थे, वहां से गाड़ियां भी गुजर रही थी, ऐसे में लोगों की जान को खतरा था। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की स्कॉर्पियो का पीछा किया, जिसके बाद विनय, बॉबी और पवन को गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि 28 जनवरी की रात को भी विनय, बॉबी और पवन ने कादरपुर गांव में रोहित नाम के शख्स के घर पर फायरिंग कर दी थी। पुलिस पूछताछ में रोहित ने बताया था कि आरोपियों ने उसके भाई के मोबाइल पर कॉल करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। 28 जनवरी को देर शाम काले रंग की गाड़ी में युवकों ने उनके घर पर 8-10 राउंड हवा में फायर किए थे, इसे लेकर केस भी दर्ज हुआ था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story