Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पकड़ा गया 1 लाख का इनामी बदमाश यादराम

Gurugram police have arrested a criminal with a reward of 1 lakh rupees on his head
X

गुरुग्राम पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश यादराम को मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उस पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में कई संगीन अपराध में मुकदमे दर्ज थे।

Gurugram Police: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में भोंडसी थाना क्षेत्र के महेंद्रवाड़ा के कच्चे रास्ते के पास 4 और 5 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि को पुलिस और कुख्यात बदमाश यादराम के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। पुलिस की गोली से घायल यादराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक लाख रुपये का इनामी बदमाश यादराम हथियारों के साथ बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सोहना की ओर जा रहा है। इस सूचना पर सेक्टर-40 और पुन्हाना की क्राइम यूनिट ने संयुक्त रूप से नाकाबंदी की।

रात करीब 10:15 बजे जब पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की, तो यादराम ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। उसकी गोलियां सरकारी गाड़ी के दरवाजे और बोनट पर लगीं तथा एक गोली उप-निरीक्षक ललित कुमार की बुलेटप्रूफ जैकेट पर भी जा लगी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में यादराम के दोनों पैरों में गोली लगी। इस मुठभेड़ में कुल 10 राउंड फायरिंग हुई – बदमाश ने 6 और पुलिस ने 4 गोलियां चलाईं। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक, एक हेलमेट, एक देशी कट्टा, एक पिस्टल, 9 खाली कारतूस और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए।

आरोपी की पहचान और आपराधिक इतिहास

घायल बदमाश की पहचान 50 वर्षीय यादराम पुत्र बनारसीदास निवासी पच्छैया बस्ती जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर (राजस्थान) के गिरिराजनगर में किराए पर रहता था। उसके खिलाफ हरियाणा,उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हत्या के प्रयास, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के लगभग दो दर्जन मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने नूंह में ज्वैलरी दुकानों में लूट की वारदातें की थीं। नूंह पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story