Gurugram Police: हरियाणा का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया दिल्ली से गिरफ्तार, हत्या-लूट की 11 FIR दर्ज

Haryana News Hindi
X

गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया गिरफ्तार।  

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करेगी।

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोस्ट वांटेड गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप के खिलाफ हरियाणा समेत दिल्ली में फिरौती, हत्या, लूट आर्म्स एक्ट के 11 मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम जिला कोर्ट ने गैंगस्टर को भगौड़ा घोषित कर रखा था। पुलिस का कहना है कि संदीप की गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों में नए सबूत मिलने की संभावना है। पुलिस ने संदीप को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगस्टर संदीप उर्फ लाठिया सोनीपत के लाठ गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि साल 2022 में संदीप 18 दिसंबर को अपने साथियों के साथ सुखराली के सामुदायिक केंद्र में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन संदीप मौका देखकर वहां से भाग गया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 6 पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए थे।

इन शहरों में किए मर्डर

  • साल 2013 में सोनीपत के रहने वाले विनोद की गोली मारकर हत्या।
  • साल 2013 में जींद निवासी विक्की की हत्या।
  • झज्जर के रहने वाले गजराज की साल 2013 में गोली मारकर हत्या।
  • सोनीपत में फौजी की 2017 में गोली मारकर हत्या।

आज कोर्ट में होगी पेशी

संदीप के भागने के बाद पुलिस लगातार उसकी तलाशी में जुटी हुई थी, लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था। पुलिस के आवेदन पर कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था। तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के बाद आरोपी की लोकेशन को दिल्ली में ट्रेस कर लिया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बाद गैंगस्टर संदीप ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए दिल्ली और हरियाणा के अलग-अलग इलाको में छिपा हुआ था। पुलिस के मुताबिक आरोपी को आज 9 दिसंबर मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पेशी के बाद उसे रिमांड पर लेकर दूसरे फरार साथियों और हथियारों की सप्लाई के बारे में पूछताछ की जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story