Gurugram Traffic Challan: गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की उड़ रही धज्जियां, 7 दिन में काटे गए 17808 चालान

Gurugram Traffic Challan
X

गुरुग्राम में 7 दिन में कटे 17 हजार से ज्यादा चालान।

Gurugram Traffic Challan: गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ 7 दिनों के अंदर 17 हजार से ज्यादा चालान काटे हैं। जानें किस मामले में कितने चालान काटे गए...

Gurugram Traffic Challan: हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 'चालान नहीं सलाम मिलेगा' अभियान के नियम तोड़ने वालों के धड़ाधड़ चालान काट रही है। इस अभियान के तहत सिर्फ 7 दिनों के अंदर 17 हजार से ज्यादा चालान काटे गए।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, इस महीने 6 से 12 अक्टूबर के बीच कुल 17,808 वाहनों के चालान किए गए। इसमें कुल 2.27 करोड़ रुपये का चालान किया गया है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, सबसे ज्यादा चालान रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने के मामले में काटे गए हैं।

किस मामले में कितने चालान कटे?

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, 6 से 12 अक्टूबर के बीच यातायात नियमों को तोड़ने वाले कुल 17,808 वाहनों के चालान काटे गए हैं। इनमें रांग साइड में गाड़ी चलाने पर 2,397, दूसरी सवारी द्वारा हेलमेट नहीं पहनने पर 1,388, बिना सीट बेल्ट में 1,209, रोड मार्किंग में 1,425, ड्राइवर बिना हेलमेट में 1,142, ड्रिंक एंड ड्राइव में 541, रांग पार्किंग में 1,114, ट्रिपल राइडिंग में 224, डेंजरस यू टर्न में 408, ओवर स्पीड के मामले में 172, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल में 100 चालान काटे गए। इसके अलावा नीली लाल बत्ती का गलत इस्तेमाल में 9, ध्वनि प्रदूषण (बुलेट पटाखा, अवैध सायरन, प्रेशर हॉर्न आदि) मामले में 59, लेन बदलने के 1,397 समेत अन्य चालान शामिल हैं।

शॉपिंग मॉल में भी चालान भरने की सुविधा

अब गुरुग्राम के मॉल में भी ट्रैफिक चालान भरने की सुविधा मिल गई है। दरअसल, गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक कियोस्क का शुभारंभ किया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि यह देश का पहला कियोस्क है, जिसके जरिए लोग मॉल में शॉपिंग के दौरान भी अपने चालान का भुगतान कर सकेंगे। गुरुग्राम के एंबियंस मॉल में इस कियोस्क को लगाया गया है। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जिन जगहों पर ज्यादा भीड़ रहती है, वहां पर कियोस्क लगाए जाएंगे। इससे लोगों को चालान भरने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story