Monsoon Action: मानसून में गुरुग्राम की इन 15 जगहों पर नहीं होगा जलभराव, मंत्री राव नरबीर सिंह ने बनाया खास प्लान

मानसून में गुरुग्राम की इन 15 जगहों पर नहीं होगा जलभराव, मंत्री राव नरबीर सिंह ने बनाया खास प्लान
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Plan For Monsoon Action: गुरूग्राम के 15 इलाकों में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सरकार की ओर से एक्शन लिया गया है। इसे लेकर मंत्री राव नरबीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Plan For Monsoon Action: गुरूग्राम के लोगों को बारिश के दिनों में अब जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस कड़ी में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बीते दिन अधिकारियों के साथ बैठक की है। मंत्री ने सभी अधिकारियों को जलभराव की समस्या से निपटने और काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अधिकारियों शहर के 15 जगहों का निरीक्षण किया, जहां बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है।


मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में क्या निर्देश दिए ?
मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में कहा है कि, आगामी मानसून के दौरान लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं होना चाहिए। उन्होंने जीएमडीए, HSIIDC और नगर निगम समेत दूसरे विभागों को भी निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई समय पर पूरी हो जानी चाहिए। जल निकासी के सभी सिस्टम को सक्रिय रखने की भी सलाह दी गई है। उन्होंने कहा है कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, एडिशनल म्यूनिसिपल कमिशनर वाईएस गुप्ता, अतिरिक्त निगमायुक्त रविन्द्र यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

इन 15 स्थानों पर किया जाएगा इंतजाम

कैबिनेट मंत्री ने राजीव चौक, एमसीसी नर्सरी कादीपुर, सेक्टर-10ए मार्केट, बहरामपुर मोड़, बेगमपुर खटौला, विपुल वल्र्ड, उप्पल साउथएंड, वाटिका चौक, साउथ सिटी-2 ए ब्लॉक, सेक्टर-51, पॉकेट डी सेक्टर-39, सेक्टर-56, माइक्रो एसटीपी सेक्टर-43, माइक्रो एसटीपी सिग्नेचर चौक पर जलभराव की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर इन इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिलेगी तो अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story