Illegal Warehouses: गुरुग्राम में अवैध गोदामों को ध्वस्त करने आई DTP-पुलिस टीम पर पथराव, कई लोग घायल

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम में अवैध गोदामों को ध्वस्त करने पहुंची टीम पर पथराव। 

Gurugram News: गुरुग्राम में अवैध निर्माण को ध्वस्त करने आई टीम पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Gurugram News: गुरुग्राम के कांकरोला गांव में आज DTP इन्फोर्समेंट टीम समेत पुलिस अवैध गोदामों को ध्वस्त करने पहुंची थी। उस दौरान स्थानीय लोगों ने टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस हादसे में JCBड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। मामला इतना गंभीर हो गया कि पुलिसकर्मियों को अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागना पड़ा। इस विवाद को लेकर खेड़की दौला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है।

मामले को लेकर DTP अमित मधोलिया ने कहा कि कांकरोला गांव में अवैध रूप से गोदाम बने हुए थे। इन गोदामों को हटाने के लिए ध्वस्तीकरण अभियान शुरू किया गया, इस मौके पर बुलडोजर और पुलिस बल के साथ प्रशासनिक टीम भी पहुंच गई। उन्होंने कहा कि जब तोड़फोड़ का काम शुरू किया गया, तब स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि स्थानीय लोगों ने DTP टीम और पुलिस पर पथराव कर दिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में बुलडोजर ड्राइवर को भी पत्थर लगा,जिससे वह घायल हो गया। इसके अलावा डीटीपी टीम और पुलिसकर्मियों को भी गंभीर चोट लगी है।

स्थानीय लोगों ने टीम को रोका

डीटीपी अमित मधोलिया ने आगे बताया कि आज करीब 3 बजे टीम ने अवैध रूप से बने गोदामों को तोड़ना शुरू कर दिया था। कुछ भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गए। पहले लोगों ने टीम को रोकने कोशिश की, लेकिन पुलिस ने गांव वालों को हटाने का प्रयास किया और उनमें बहस शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि लोगों ने पत्थरबाजी शुरू हो गई और लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story