Gurugram Water Supply: गुरुग्रामवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अतिरिक्त पानी की सप्लाई शुरू, 3 लाख लोगों को मिलेगी राहत

Gurugram water supply
X

Gurugram water supply

Gurugram Water Supply: गुरुग्राम के लेगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब यहां पानी का संकट कम होने वाला है। GMDA ने शुक्रवार से शहर में अतिरिक्त 50 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है।

Gurugram Water Supply: गुड़गांव के लोगों के लिए पानी का संकट अब कम हो गया है। बता दें कि जो लोग पानी की परेशानी से जूझ रहे थे, उन लोगों के लिए (GMDA) ने शहर में अतिरिक्त 50 मिलियन लीटर प्रति दिन (MLD) पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। पानी की मुख्य सप्लाई दो वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट (चंदू और बसई) से होती है। अभी तक शहर में 570 एमएलडी पानी की सप्लाई होती थी, लेकिन अब इस सप्लाई को बढ़ाकर 620 कर दिया गया है।

इस शहर में पानी की सप्लाई दो मुख्य प्लांटों चंदू और बसई से होती है। चंदू प्लांट से पानी की सप्लाई 300 और बसई 270 एमएलएडी पानी की आपूर्ती हो रही थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए GMDA ने चंदू प्लांट पर हाल ही में 100 एमएलडी की क्षमता वाला नया टैंक तैयार किया है। इस टैंक के तैयार होने के बाद पानी का ट्रायल सफल रहने के बाद इस पानी की नियमित रूप से सप्लाई शुरू कर दी गई है। इस टैंक को तैयार कर चंदू टैंक को मदद दी गई है। पानी की सप्लाई 270 से बढ़ाकर अब 350 MLD कर दी गई है। वहीं, बसई प्लांट से अब भी 270 MLD पानी आ रहा है। इस तरह कुल आपूर्ति 570 MLD से बढ़कर 620 MLD हो गई है।

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त 50 MLD पानी की आपूर्ति से 5 दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों में रहने वाले करीब सवा तीन लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इस फैसले को कुछ खास क्षेत्रों को ध्यान में रखकर किया गया है। जहां पहले पानी की आपूर्ति कम थी या अनियमित थी। इसका लाभ केवल न्यू कॉलोनी, भीम नगर, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, दयानंद कॉलोनी, गुड़गांव गांव, आदि को ही मिलेगा। जिन्हें पानी का ज्यादा समस्या बनी है।

क्या है GMDA?

जीएमडीए का अर्थ है गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (Gurugram Metropolitan Development Authority) यह एक सरकारी निकाय है, जो गुरुग्राम शहर के विकास और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होता है। यह शहर के रखरखाव के साथ-साथ शहरी नियोजन, बुनियादी ढांचे, और गतिशीलता के लिए भी काम काम करता है। इसका काम शहर के विकास के साथ सड़कों, पुलों, और अन्य बुनियादी ढांचों की योजना बनाना और उसे लागू करना होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story