Jungle Safari: गुरुग्राम में 'जंगल सफारी' के पहले फेज का डिजाइन तैयार, जानें खास बातें

Minister Manohar Lal Khattar
X

गुरुग्राम और नूंह के बीच बनेगी जंगल सफारी।

Gurugram Jungle Safari: गुरुग्राम में बनने वाली जंगल सफारी के पहले फेज का डिजाइन तैयार हो चुका है। मंत्री मनोहर लाल खट्टर और वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव डिजाइन का निरीक्षण किया है।

Gurugram Jungle Safari: हरियाणा के दो राज्यों गुरुग्राम और नूंह में 10 हजार एकड़ एरिया में जंगल सफारी बनाई जाएगी। इसे लेकर वन विभाग ने योजना के पहले फेज का डिजाइन भी तैयार कर लिया है। इस डिजाइन को केंद्रीय और प्रदेश मंत्रियों को भी दिखाया गया है। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की जंगल सफारी को बनाने से पहले शारजाह सफारी, जामनगर के वंतारा और गिर अभ्यारण्य जैसे मॉडल का अध्ययन भी किया जा चुका है, ताकि अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर बेहतरीन तरीके से जंगल सफारी बनाई जा सके।

जंगल सफारी में कैसे होगा प्रवेश ?
जानकारी के मुताबिक, परियोजना के पहले फेज का डिजाइन तैयार हो चुका है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस परियोजना का काम जल्द शुरु कर दिया जाएगा। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने जंगल सफारी का डिजाइन देखने के साथ-साथ सकटपुर गांव के पास प्रस्तावित जगह का निरीक्षण भी किया। हरियाणा के वन, पर्यावरण एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह के मुताबिक जंगल सफारी में एंट्री के लिए चार गेट सोहना के पास, तावडू-सोहना मार्ग, नौरंगपुर और सकटपुर गांव में बनाया जाएगा।

स्थानीय प्रजातियों के लगेंगे पौधे

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला की प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक विरासत के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने में भी इस परियोजन का अहम योगदान होगा। पहले फेज में 2,500 एकड़ एरिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का कहना है कि सरकार इस परियोजना को पूरा सहयोग दिया जाएगा, यहां पर स्थानीय प्रजातियों के पौधे भी लगाए जाएंगे। वन्य जीवों के अनुकूल इकोसिस्टम व्यवस्थित किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान ये मंत्री रहे मौजूद

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत वन मंत्री राव नरबीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, पीसीसीएफ विनीत गर्ग, विवेक सक्सेना, अतुल जे सिसकर, वन निगम के एमडी केसी मीणा, गुड़गांव डीसी अजय कुमार, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, नगर निगम गुड़गांव के आयुक्त प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story