Nature Park: हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर बनेगा गुरुग्राम का ये पार्क, पर्यटकों को मिलेंगी खास सुविधाएं

गुरुग्राम में बनेगा नेचर कैंप पार्क। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Nature Park: गुरुग्राम के भोंडसी गांव में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के 80 एकड़ में फैले पुराने फार्म हाउस को भव्य नेचर कैंप पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे लेकर वन्य जीव विभाग की तरफ से योजना तैयार की गई है। इसमें पर्यटकों के रात में ठहरने के लिए 50 कमरों की भी व्यवस्था की जाएगी। पूर्व प्रधानमंत्री का फार्म हाउस अरावली की पहाड़ियों के बीच बना हुआ है। वन्य जीव विभाग ने हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर फार्म हाउस को पार्क में विकसित करने का फैसला किया है। पार्क के रखरखाव और संचालन का काम प्राइवेट एजेंसी को दिया गया है।
पार्क में पर्यटकों के नाइट स्टे को ध्यान में रखते हुए बेनी प्रसाद हाउस, गुरुजी हाउस जैसे अलग-अलग कमरों की व्यवस्था की गई है। इन हाउसेस को अब संवारा जाएगा। दूसरी तरफ अरावली के जंगल में घूमने और प्रकृति का अनुभव के लिए अलग-अलग लंबाई के 3 ट्रैकिंग ट्रैक बनाए जाएंगे।
इन ट्रैक की लंबाई 7, 3 और 1 किलोमीटर होगी। इस पहाड़ी एरिया को पर्यटन के तौर पर विकसित करने के साथ-साथ आयुर्वेदिक पौधे लगाने की भी योजना है। आयुर्वेदिक पौधे लगाने से प्राकृतिक हैबिटेट और भी समृद्ध हो जाएगा। नाइट स्टे के लिए पर्यटकों को टिकट लेना पड़ेगा, लेकिन टिकट के लिए अभी राशि तय नहीं की गई है।
गुरुग्राम के अलावा इस शहर में भी बनेगा पार्क
वन्य जीव विभाग की इस योजना से हरियाणा में ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। पहले इस फार्म हाउस परिसर का इस्तेमाल स्कूली छात्रों के कैंप और सामाजिक गतिविधियों के लिए होता था। इसके साथ ही वन्य जीव विभाग और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की ट्रेनिंग के लिए भी इस नेचर पार्क का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन अब इसे नए रूप में विकसित किया जाएगा। गुरुग्राम मुख्य वन संरक्षक सुभाष यादव ने कहा कि भोंडसी में नेचर कैंप बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के अलावा रेवाड़ी के मसानी में भी नेचर कैंप पार्क बनाने की योजना है।
2017 में हुआ था भूमिपूजन
भोंडसी में 19 जून 2017 को नेचर कैंप पार्क का भूमिपूजन किया गया था, लेकिन किसी कारण के चलते काम शुरू नहीं हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस इलाके का नाम पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम पर चंद्रशेखर स्मृति वन रखने का ऐलान किया था। भूमिपूजन के मौके पर तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी मौजूद रहे थे।
नेचर कैंप पार्क में पर्यटकों को झील की सुविधा भी दी जाएगी। 3 से 4 एकड़ में यहां प्राकृतिक झील बनाई गई है, इस झील में अरावली की पहाड़ों से बारिश का पानी इकट्ठा होता है। झील के किनारे भी लोग प्रकृति का आनंद ले सकेंगे। पार्क में पर्यटकों को फव्वारे, पुस्तकालय, एंपीथिएटर जैसी भी सुविधाएं मिलेंगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
