Gurugram Traffic Rules: दिल्ली-गुरुग्राम हाईवे पर AI से कंट्रोल होगा ट्रैफिक, गलती की तो झट से कट जाएगा चालान

Traffic Comtrol by AI Dwarka Expressway
X

प्रतीकात्मक तस्वीर। 

Gurugram-Dwarka Expressway: गुरुग्राम में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा। NHAI के इस नियम के तहत नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Gurugram-Dwarka Expressway: गुरुग्राम में ट्रैफिक पर निगरानी के लिए 10 जुलाई से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। इस नियम को NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर मॉडर्न ग्लोबल शटर टेक्नोलॉजी वाले कैमरों की मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले ड्राइवरों के खिलाफ ऑटोमैटिक चालान जारी किए जाएंगे। इस फैसले से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

NHAI अधिकारियों के साथ बैठक
जानकारी के मुताबिक, इस योजना को लेकर मंलवार को DCP ट्रैफिक डॉरक्टर राजेश कुमार मोहन ने NHAI के अधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में रोड सेफ्टी और नियम का उल्लंघन को रोकने को लेकर चर्चा हुई है, अधिकारियों की आपसी सहमति के बाद योजना को अंतिम रूप दिया गया।

ANPR कैसे करेंगे काम ?
ऐसा कहा जा रहा है कि NH-48 पर 6 जगहों और द्वारका एक्सप्रेस-वे पर 9 जगहों पर कुल 15 ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरों की व्यवस्था की जाएगी। इन कैमरों की सहायता से गाड़ी के नंबर प्लेट को ऑटोमैटिक स्कैन किया जाएगा। कैमरे में लगा सिस्टम ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान जारी कर देगा।

बताया जा रहा है कि मॉर्डन कैमरे 14 तरह की यातायात उल्लंघन गतिविधियों को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इनमें ओवरस्पीडिंग, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग, रॉन्ग साइड ड्राइविंग और गलत लेन चेंज शामिल हैं। खासतौर द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहन, ई-रिक्शा और ट्रैक्टरों जैसे गाड़ियों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई जाएगी।

5 तरह का होगा टेक्नोलॉजी सिस्टम

  • VIDES: वीडियो इंसिडेंट डिटेक्शन एंड इन्फोर्समेंट सिस्टम सड़क हादसों और नियम उल्लंघन के हादसों को रिकॉर्ड करेगा। इससे रियल टाइम की सूचना कमांड कंट्रोल सेंटर तक पहुंच जाएगी।
  • TMCS: ट्रैफिक मॉनिटरिंग कैमरा सिस्टम ट्रैफिक की निगरानी और मैनेजमेंट में मदद करेगा। इसकी सहायता से ट्रैफिक के दबाव का सही आकलन के बारे में पता लग सकेगा।
  • VMS: वेरिएबल मैसेज साइन बोर्ड ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों और सड़क के हालात के बारे में बताएंगे। ड्राइवरों को ट्रैफिक की रियल टाइम जानकारी के बारे में पता लग सकेगा। इस सूचना से ड्राइवर समय रहते रूट बदल सकेंगे।
  • VASD: वाहन संचालित गति प्रदर्शन प्रणाली से वाहनों की स्पीड का पता लग सकेगा।
  • ICCC: इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर की सहायता से आपात की स्थिति के बारे में तुरंत पता लगता है।

पुलिस उपायुक्त ने चालकों से की अपील
AI आधारित ये कैमरे सड़क पर होने वाली किसी भी असामान्य घटना, जैसे गाड़ी के खराब हो जाने, ट्रैफिक की समस्या या हादसे के बारे में जानकारी देंगे। ताकि ट्रैफिक पुलिस और NHAI की टीमें तुरंत कार्रवाई कर सकती हैं। ऐसे में यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुलिस उपायुक्त डॉक्टर राजेश कुमार मोहन ने वाहन चालकों से अपील करे हुए कहा है कि वह निर्धारित तय सीमा का पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने से बचें। पुलिस का कहना है कि जो चालक नियम का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

द्वारका एक्सप्रेस पर रखी जाएगी कड़ी नजर
पुलिस उपायुक्त का कहना है कि द्वारका एक्सप्रेस-वे पर प्रतिबंधित वाहनों का प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। अगर कोई इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा इस हाईवे पर स्टंट करने के मामले लगातार सामने आते रहते हैं, जिसकी वजह से सड़क हदासे होने की आशंका ज्यादा बढ़ जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story