New Flyover: गुरुग्राम के इस चौक पर जल्द बनेगा नया फ्लाईओवर, यात्रियों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram New Flyover: साइबर सिटी के नाम से मशहूर गुरूग्राम में ट्रैफिक संचालन को बेहतर करने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए गुरूग्राम के दादी सती चौक पर नया फ्लाई ओवर बनाया जाएगा। फ्लाईओवर बनाने के लिए नए सिरे से डीपीआर को तैयार किया जाएगा। इसे लेकर गुरुग्राम मेट्रो डिवलपमेंट अथॉरिटी ने सलाहकार कंपनी को दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं।
नए सिरे से तैयार की जाएगी DPR
GMDA की ओर से तैयार की गई DPR के अनुसार, इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए करीब 59 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना बनाई गई थी। वहीं सलाहकार कंपनी की ओर से 83 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। हरियाणा सरकार की प्रशासनिक मंजूरी से 25 करोड़ रूपये ज्यादा है। ऐसे में कंपनी को नए सिरे से डीपीआर तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। GMDA दादी सती चौक से लेकर आईएमटी मानेसर तक नई सड़क बनाएगी। 3-3 लेन की मुख्य सड़क के अलावा दोनों ओर 2-2 लेन की सर्विस रोड, फुटपाथ और साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।
वाहनों का आवागमन होगा सुगम
बाते दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे से दादी सती चौक होते हुए आईएमटी मानेसर तक रोड जाता है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर 3-3 लेन के अंडरपास है। जिसकी वजह से गाड़ियों को दादी सती चौक पर ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए GMDA की ओर से व्यस्त चौक पर फ्लाईओवर बनाने की योजना बनाई है। बताया जा रहा है कि ये फ्लाईओवर 3- 3 लेन का बनाया जाएगा। इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद वाहनों की आवाजाही भी सुगम हो जाएगी।
