गुरुग्राम में पानी बर्बाद करना पड़ेगा महंगा: नगर निगम लगाएगा भारी जुर्माना, अवैध कनेक्शन भी कटेंगे

प्रतीकात्मक तस्वीर।
Gurugram Nagar Nigam: गुरूग्राम में पानी का गलत इस्तेमाल करना लोगों के लिए अब महंगा पड़ सकता है। गुरुग्राम नगर निगम की ओर से पानी का दुरुपयोग करने और अवैध पेयजल कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसे लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पेयजल के गलत इस्तेमाल की जानकारी निगम को देना जरूरी है, ताकि इन शिकायतों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। निगम की ओर से पेयजल का गलत इस्तेमाल करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा पानी के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे।
निगम ने इस इलाके में की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरूग्राम नगर निगम ने इस अभियान के तहत साउथ सिटी-1 स्थित सोढी सुपर मार्केट पर बड़ी कार्रवाई की है। निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर दुकान में पानी के गलत इस्तेमाल के मामले में 2000 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा टीम ने अवैध कनेक्शन भी काटे हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सहायक अभियंता कुलदीप यादव की टीम के द्वारा की गई है। टीम ने साउथ सिटी-1 के लोगों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है।
अभियान के बारे में आयुक्त ने क्या बताया ?
नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया का कहना है कि शहर में अवैध पेयजल कनेक्शनों की निगरानी के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेकर कार्रवाई की जा रही है। निगम के मुताबिक शहर में करीब साढ़े 3 लाख घरों में अवैध पेयजल-सीवर के कनेक्शन हैं। इन कनेक्शनों पर निगम की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से की अपील
निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि पेयजल की बर्बादी न केवल गैर-कानूनी है, बल्कि नैतिक रूप से भी गलत है। प्रदीप दहिया के मुताबिक निगम द्वारा यह कार्रवाई ना केवल कानून का पालन करवाने की दिशा में एक जरूरी कदम है, बल्कि लोगों के लिए एक चेतावनी भी है कि पानी को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निगम ने आमजन से भी इस अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
