Gurugram Murder: गुरुग्राम में IFFCO चौक मेट्रो स्टेशन के पास मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी

गुरुग्राम में महिला की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है, जिसका शव आज 7 दिसंबर रविवार को इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के पास लेजर वैली पार्क में मिट्टी में दबा हुआ मिला है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। हालांकि मृतका की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 29 का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि लेजर वैली पार्क में एक शव पड़ा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मिट्टी हटाने के बाद उन्हें महिला का शव मिला। पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। ऐसे में संभावना है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
पुलिस इंस्पेक्टर रवि कुमार का कहना है कि स्थानीय लोगों को शव की शिनाख्त कराई गई, लेकिन मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। रवि कुमार के मुताबिक महिला की उम्र करीब 35 साल है, वहीं लंबाई करीब 5 फीट से ज्यादा है। इसके अलावा मृतका के शरीर पर टैटू या कोई खास पहचान चिह्न नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके।
CCTV फुटेज की जांच
पुलिस के मुताबिक इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन और लेजर वैली पार्क होने के बावजूद रात में यह इलाका सुनसान रहता है। इलाके में आसपास कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं है। पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। वहीं आसपास के मोबाइल टावर का CDR को भी खंगाला जा रहा है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि देर रात किसी हत्या के बाद शव को मिट्टी में दफना दिया। SHO का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। मृतका की पहचान के लिए गुमशुदगी केस को भी खंगाला जा रहा है, वहीं आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
