Gurugram Murder Case: बहन की लव मैरिज से नाराज शख्स ने की तालिबानी स्टाइल में जीजा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में तालीबानी स्टाइल में शख्स की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने अपने जीजा की तालिबानी स्टाइल में हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हत्या करने से पहले मृतक को किडनैप किया, फिर उसके दोनो हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी, और चाकू से तब तक गला रेता जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को अंसल के फॉर्म हाउस के पास पहाड़ियों में फेंक दिया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को पुलिस ने गुरुग्राम के अंसल फार्म हाउस के पास अरावली की पहाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, आंखों पर पट्टी बंधी थी और गर्दन चाकू से रेता हुई थी। मृतक के हाथ पर एक महिला का नाम लिखा हुआ था, जिसे पुलिस अहम कड़ी के तौर पर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा था, लेकिन शव की पहचान को लेकर कोई दावा ना होने पर लावारिस शव मानते हुए उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था।
