Gurugram Roads: गुरुग्राम को अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा, 11 मुख्य सड़कों पर निगम करेगा ये काम

Haryana News Hindi
X

गुरुग्राम से हटेगा अतिक्रमण (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Roads: गुरुग्राम को अतिक्रमण की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए निगम ने सड़कों पर ग्रिल लगाने का फैसला किया है

Gurugram Roads: गुरुग्राम में बढ़ रहे अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने एक योजना बनाई है। योजना के तहत निगम की ओर से स्थायी समाधान के लिए शहर की मुख्य सड़कों के किनारे लोहे की ग्रिल लगाई जाएगी। ग्रील लग जाने के बाद अतिक्रमण करने वाले ग्रिल के पार सड़कों और फुटपाथ पर कब्जा नहीं कर सकेंगे।

बता दें कि सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में खुलासा हुआ कि शहर की 11 मुख्य सड़कों पर अवैध अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की समस्या बनी हुई है। सड़क किनारे अवैध रूप से खड़ी रेहड़ियां और गाड़ियों की वजह से लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है।

इन अतिक्रमणों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी नगर निगम पर है, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही देखी जा रही है। ऐसे में शहर की व्यवस्था खराब होती जा रही है। निगम ने इसे लेकर कई बार अभियान भी चलाया, लेकिन निगम अधिकारी इसका समाधान नहीं कर सकें। अब निगम ने अतिक्रमणकारियों को हटाने के लिए सड़कों के किनारे ग्रिल लगाने का फैसला लिया है।

इन इलाकों में अतिक्रमण की समस्या

शहर के पश्चिमी एरिया के अंतर्गत कई व्यस्त इलाके अवैध कब्जे की समस्या देख रहे हैं। खासतौर से सदर बाजार, सेक्टर-14 मार्केट, न्यू कॉलोनी और राजेंद्रा पार्क जैसे इलाके अतिक्रमण की समस्या से ज्यादा जूझ रहे हैं। रेजंगला चौक से कृष्ण चौक की तरफ जाने वाली सड़क और डूंडाहेड़ा बॉर्डर से हनुमान चौक तक दोनों तरफ एरिया अतिक्रमण झेल रहा है।

अग्रसेन चौक, महावीर चौक और बस स्टैंड के पास का इलाका काफी व्यस्त है। जिसमें न्यू कॉलोनी ट्रैफिक रेड लाइट से चर्च तक, सेक्टर-4/7 चौक से चिंतपूर्णी मंदिर तक और सदर बाजार मस्जिद चौक से शिव मूर्ति होते हुए खांडसा रोड पर राज नगर मोड़ और खांडसा चौक और मोहम्मद पुर भी इसमें शामिल हैं।

गुरुग्राम नगर निगम के चीफ इंजीनियर विजय ढाका का कहना है कि, 'मिलेनियम सिटी में अतिक्रमण वाली सड़कों के किनारे ग्रिल लगाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे कि इन सड़कों पर लगने वाले जाम से राहत मिल सके।'

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story